January 28, 2025
Prachi Sadhvi

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1036 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9767743973" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

धमकी देकर बाबरी मस्जिद के पैरोकार न कराएं खून-खराबा: साध्वी प्राची

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (लखनऊ): अयोध्या में राम मंदिर के लिए पत्थर तराशने का मुद्दा बुधवार को संसद में उठाया गया। बाबरी मस्जिद के पैरोकार हाजी महबूब ने भी बाबरी मस्जिद के लिए पत्थर मंगवाने की बात कही है। इस पर हिंदू नेता साध्वी प्राची का कहना है कि बाबरी मस्जिद के पैरोकार मस्जिद के लिए पत्थर मंगवाने की धमकी देकर यूपी में खून-खराबा न कराएं।
साध्वी ने और क्या कहा?
– पूरे हिन्दुस्तान में बाबरी मस्जिद का निर्माण नहीं करने देंगे। न ही बाबर के नाम पर हिन्दुस्तान में पत्थर मिलेंगे।
– अयोध्या में कोठारी बंधुओं की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। अयोध्या में साधु-संत एक बार फिर कारसेवा के लिए अपना खून बहाने को तैयार हैं।
– राम मंदिर का निर्माण ही अशोक सिंघल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
तीसरे सीएम आजम कर रहे हैं साजिश
– साध्वी प्राची ने आजम खान पर निशाना साधा।
– उन्होंने कहा- जिस तरह से सीएम अखिलेश यादव के पिता मुलायम ने कहा था कि परिंदा भी अयोध्या में पर नहीं मार पायेगा और लाखों कारसेवक उमड़ पड़े थे। उसी तरह से आजम खान जो सपा सरकार में तीसरे सीएम हैं, अब अयोध्या मामले पर साजिश रच रहे हैं।
मुस्लिमों को खुश करने के लिए सीएम हैं एक्टिव
– साध्वी प्राची ने सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “2017 का चुनाव सामने हैं और सीएम अखिलेश यादव इसी वजह से मुस्लिमों को खुश करने के लिए एक्टिव हुए हैं।”
– साध्वी ने कहा कि कई सालों से लगातार अयोध्या पत्थर पहुंच रहे हैं तब कोई आपत्ति क्यों नहीं हुई?
वीएचपी ने किया माहौल गर्म
– बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने इस बारे में कहा, “जिस तरह वीएचपी ने पत्थर आने पर बयानबाजी की, उससे माहौल गर्म हुआ है।
– जफरयाब जिलानी ने कहा, “हम कोई बाबरी मस्जिद के नाम पर पत्थर मंगवाने नहीं जा रहे हैं। हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। बीजेपी अब चुनाव को देखते हुए ऐसा माहौल बनाना चाहती है, जिससे लगे कि एक बार फिर अयोध्या में मंदिर निर्माण होने जा रहा है। इस पर हमें आपत्ति है, क्योंकि आम आदमी यह नहीं समझता है।”
उनका डीएनए किसका है मुस्लिम बताए?

-वीएचपी स्पोक्सपर्सन शरद शर्मा ने सारे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, “वीएचपी कोई माहौल नहीं खराब कर रही है। हम अपनी बात कह रहे हैं और वह अपनी बात कह रहे हैं।
– उन्होंने कहा, “इस देश के मुसलमानों को तय करना होगा कि उनका डीएनए किसका है। बाबर तो आक्रमणकारी था।”
– उन्होंने कहा, “सीएम जिस तरह से एक्टिव दिखाई दे रहे हैं, वह एक पक्ष को मैसेज देना चाहते हैं कि हम आपके साथ खड़े हैं।”
अयोध्या का मुद्दा क्यों उठा ?
-तीन दिन पहले यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के लिए नई शिलाओं की पूजा की गई थी।
– रविवार को राजस्थान से पत्थर अयोध्या पहुंचे। इन पत्थरों की राम जन्मभूमि न्यास के प्रेसिडेंट महंत नृत्य गोपालदास ने पूजा की।
– बताया जा रहा है कि पत्थरों को बाहर से मंगाने की प्रशासन से इजाजत नहीं ली गई थी।
– पूजने के बाद पत्थर रामसेवक पुरम में रखे गए हैं। यहीं से इन शिलाओं को निर्माण स्थल पर भेजा जाएगा।
– बीते जून में मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को दान दिए जाने की घोषणा की गई थी।
सीएम ने मांगी है रिपोर्ट
– इस मामले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने होम सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है।
– राज्य सरकार का कहना है कि किसी को भी पत्थर मंगाने की इजाजत नहीं दी गई है। इसकी जांच की जाएगी।

Leave a Reply