November 24, 2024
BCR NEWS

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2533 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9343972377" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

ब्रूसेल्स धमाके में 35 की मौत, ISIS संदिग्धों की CCTV तस्वीरें जारी

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (ब्रुसेल्स): यूरोप के पश्चिमी देश बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में कल हुए जैवनटेम एयरपोर्ट पर हुए आतंकीयो द्वारा दो धमाके हमले में 35 लोग मारे गए थे और 200 लोग जख्मी हो गए थे। । इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है।

CCTV में कैद हुए 3 संदिग्ध

बेल्जियम पुलिस ने एयरपोर्ट पर हुए दो धमाके के 3 संदिग्ध की तस्वीर जारी की गई है। जिसमें तीन संदिग्ध युवक एयरपोर्ट के अंदर अपना सामान ले जाते हुए ट्रॉली से दिख रहे हैं। जिसमे 2 संदिग्ध हाथ में दस्ताने पहनकर एयरपोर्ट के अंदर जाते दिख रहे हैं। जबकि एक ने टोपी पहन रखी है। अधिकारियों ने कहा कि वे ‘सक्रियता से’ तीसरे हमलावर की तलाश कर रहे हैं जिसका बम नहीं फटा। फिलहाल हमले के बाद ब्रसेल्स से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है ।
बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने इस घटना को देश के लिए काला दिन बताया। और 3 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है।

Leave a Reply