January 27, 2025
Big Boss Salman Khan

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1217 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3185839976" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 बिग बॉस के निर्माता को अंडरवर्ल्ड की धमकी, मांगे 10 करोड़

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): टेलीविजन शो बिग बॉस-9 के प्रोड्यूसर को अंडरवर्ल्ड की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस से जुड़े करीबी सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि शो की प्रोडक्शन कंपनी एंडेमॉल इंडिया को फोन कर 10 करोड़ रुपए मांगे गए हैं। फोन गैंगस्टर सुरेश पुजारी ने किया था।

क्या है मामला?
– 14 दिसंबर, 2015 को रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन (मुंबई) में एंडेमॉल इंडिया की ओर से एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। आईपीसी की धारा 383, 386-387 और 504 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
– इसमें कहा गया है कि 8 दिसंबर को कंपनी के आनंद चव्हाण को पहला कॉल आया।
– फोन करने वाले ने कहा था कि यदि पैसे नहीं दिए जाते हैं, तो जान से मार दिया जाएगा।

शुरू में कंपनी को लगा किसी ने किया मजाक
– एफआईआर के मुताबिक, चव्हाण को शुरू में लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है।
– जब उन्हें इंटरनेट पोर्टल की कॉलिंग सर्विसेस के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई तो वे समझ गए कि यह किसी गैंगस्टर का ही काम है।
– कहा जा रहा है कि चव्हाण को करीब एक दर्जन धमकी भरे फोन आए थे, जिन्हें एंटी एक्सटॉर्शन
सेल (ACE) द्वारा टेप और मॉनिटर किया गया। उस दौरान पता चला कि कॉलर सुरेश ही था।

प्रोड्यूसर पर पुजारी के गुर्गे की नजर
– चव्हाण के मुताबिक, गैंगस्टर ने उन्हें गालियां देते हुए यह भी कहा है कि गैंग उन पर नजर रखे हुए है।
– प्रोडक्शन हाउस की ओर से मुंबई के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को एक लेटर भी लिखा गया है।
– पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की गई थी, जो एफआईआर के बाद अब उन्हें दे दी गई है।

Leave a Reply