November 24, 2024
Not viral 2000

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): नोटबंदी के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी है. इस बीच एक मैसेज़ फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 2000 के नए नोट को फ्रीजर में तीन घंटे तक रखने के बाद इसमें मौजूद नैनो चिप अपने आप बाहर निकल आता है. क्या है इस वायरल हो रहे इस मैसेज की हकीकत, बीसीआर न्यूज़ ने की इस वायरल मैसेज़ की पड़ताल.
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज बड़े बड़े दावे कर रहा है. दावा ये है कि जो वीडियो में बताया जा रहा है अगर आप वैसा करेंगे तो आप खुद अपने हाथों से इस नोट में छिपी चिप को निकाल सकते हैं.

वीडियो में बताया जा रहा है, ”सबसे बड़ी बात की इस नोट में चिप है और हम आपको बताएंगे इस चिप को कैसे रिमूव करना है और चिप को कैसे डीएक्टिवेट करना है. इस नोट को फ्रीजर के टॉप सेक्शन में रखें और 3 घंटे तक फ्रीजर में रहने दें. अगले 3 घंटे बाद आप ये देख के हैरान हो जायेगे जो आपको दिखने वाला है. इसके बाद वीडियो में नोट से निकला एक चिप दिखाया जाता है. वीडियो में दावा है कि इस चिप के जरिये सरकार सैटेलाइट से ट्रैक कर रही है कि आपकी ब्लैक मनी कहां इक्कठी हो रही है और उनको पूरी डिटेल रहेगी. इस चिप के अंदर आपका पैन कार्ड, फोटो सब कुछ सेव है.

सिर्फ चिप निकाल कर नहीं दिखाई जा रही है सरकार डाटा कैसे ट्रैक कर रही ये भी बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक नोट के लिए बैंक में आप जो फॉर्म भरते हैं उसमें जो जानकारी देते हैं वो नोट के अंदर है. अपील की जा रही है कि नोट को इस्तेमाल करने से पहले इसमें लगी चिप को डिएक्टिवेट कर लें.

इस वीडियो का सच सामने लाने के लिए हमने 2 हजार के नोट के साथ वही किया जो इस वीडियो में बताया गया है. हमने 2000 के नए नोट एक फ्रीजर में तीन घंटे तक रखा. तीन घंटे के इंतजार के बाद जब हमने नोट की पड़ताल की तो वीडियो में बताया गया दावा झूठा निकला. नोट में किसी भी तरह का कोई चिप नहीं था. हां नोट ठंडा जरूर हो गया था.

बीसीआर न्यूज आपको पहले भी ये बता चुका है कि 2 हजार के नोट में नैनो जीपीएस चिप जैसी कोई चीज नहीं है. रिपोर्ट में हमने उस दावे का सच आपको बताया था जिसमें जमीन से 120 मीटर नीचे तक नोट का पता लगाने की बात थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली भी नोट में चिप जैसी किसी चीज से साफ इंकार कर चुके हैं.

इतना कुछ बताने और साफ करने के बावजूद कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए झूठ फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बीसीआर न्यूज आपसे अपील करता है ऐसे भ्रम में ना फंसे और ना दूसरों को फंसने दें. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो झूठा साबित हुआ है.

Leave a Reply