February 1, 2025
anupam-kher-mother-759 copy

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): आपको बता दे कि कोरोना पूरे भारत में अपनी जड़ें फैलाता जा रहा है मुंबई में तो कोरोना का तांडव चरम सीमा पर पहुँचता नजर आ रहा है, क्योंकि कोरोना बॉलीवुड के सितारों के घरों में दस्तक दे चुका है हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार पर कोरोना का साया पड़ चुका है वही बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के घर पर भी कोरोना दस्तक दे चुका है, अनुपमखे की माँ और भाई राजू खेर दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनको लीलवती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ये जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी, बीसीआर न्यूज़ उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है.

Leave a Reply