January 25, 2025
Anara Gupta - Humse Badhkar Kaun

बीसीआर न्यूज़ (रामचन्द्र यादव/मुंबई) सिने जगत में मोहक अभिनय व नृत्य से सिनेप्रेमियों के दिलों में घर कर चुकी भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अभिनेत्री व पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता पहली बार एक्शन के साथ नज़र आयेंगी. जी हाँ, २७ मार्च से बिहार के कई सिनेमा हाल में जोर शोर से रिलीज की जा रही भोजपुरी फिल्म हमसे बढ़कर कौन में अनारा गुप्ता का एक्शन अवतार व दांत खट्टे कर देने वाले स्टंट दर्शकों को हैरतंगेज कर देगा.
निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्माणाधीन फिल्म – *हमसे बढ़कर कौन* के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है इकबाल बक्श ने. फिल्म की कहानी व पटकथा संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद मनोज टाईगर ने लिखा है. संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. छायांकन दिनेश आर पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी तथा मारधाड़ निर्देशन शकील शेख का है.

Leave a Reply