January 28, 2025
shivaay

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1009 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6102927174" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

अजय देवगन की फिल्म “शिवाय” का पहला एक्शन शेड्यूल पूरा

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): बालीवुड सिंघम स्टार अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘शिवाय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, ‘शिवाय’ का निर्देशन स्वयं अजय देवगन कर रहे हैं। अजय ने ट्वीट किया, “शिवाय का पहला एक्शन शेड्यूल पूरा। हमने विश्व की सबसे बड़ी व्यवसायिक एक्शन टीमों में से एक के साथ काम किया। अजय ने कहा, “मैं ‘शिवाय’ के एक्शन दृश्यों की शूटिंग में व्यस्त हूं। इसका आगाज अच्छा रहा है।” अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और सायरा बानो की भतीजी सायेशा सैगल ‘शिवाय’ फिल्म से बालीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही है। फिल्म का पहला लुक इस वर्ष की शुरूआत में जारी किया गया था, जिसमें अजय के पात्र को एक रक्षक, एक परिवर्तक और एक विध्वंसक के रूप में दर्शाया गया था। फुल हाई एक्शन ड्रामे से लबरेज फिल्म ‘शिवाय’ को अगले वर्ष 2016 में रिलीज किये जाने का शेड्यूल है।

Leave a Reply