November 24, 2024
Delhi International Film Festival in Shri Lanka

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2368 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3205954371" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

श्रीलंका में दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने रचा इतिहास

फेस्टिवल के दो महीने बाद केतन मेहता को श्रीलंका में दिया गया दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड.
दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड लेने वाली फिल्म ‘भवतारना : क्रॉसिंग संसारा” की भव्य स्क्रीनिंग.
श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री मैत्री पाल श्रीसेना ने केतन मेहता को दिया दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड.

बीसीआर न्यूज़ (कोलम्बो/श्रीलंका): दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के प्रेसिडेंट रामकिशोर पारचा और द सोशल सर्किल की प्रेसिडेंट सुषमा राम ने दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड ‘मीनार-ए-दिल्ली’ से श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री मैत्री पाल श्रीसेना का सम्मान किया .

२०१७ में सिलोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (श्रीलंका) की होगी शुरुआत .दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और द सोशल सर्किल होंगे मुख्य पार्टनर.इस साल दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में श्रीलंका होगा कंट्री और टूरिज्म पार्टनर चौथे दिल्ली इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल को खत्म हुए दो महीने हो गए हैं लेकिन देश और विदेश में उसकी धूम बरक़रार है. हाल ही में इसका उदाहरण श्रीलंका की राजधानी कोलोम्बो में तब देखने को मिला जब दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजी गयी निर्देशक देविन्दा कोंगाहागे की फिल्म ‘भवतरना : क्रॉसिंग संसारा’ की एक भव्य स्क्रीनिंग श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री मैत्री पाल श्रीसेना के लिए विशेष रूप से आयोजित की गयी. यही नहीं, इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और मंगल पांडे के बाद मांझी जैसी फिल्मों के लिए चर्चा में रहे निर्देशक केतन मेहता को भी दिल्ली इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया भी दिया गया.

दिसम्बर में केतन मेहता अवार्ड लेने दिल्ली नहीं आ पाए थे. दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के प्रेसिडेंट रामकिशोर पारचा और दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को आयोजित करने वाली संस्था द सोशल सर्किल की प्रेसिडेंट सुषमा राम को श्रीलंका के राष्ट्रपति की ओर से विशेस रूप से आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर ही दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का २०१६ का ‘एंट्री ओपन’ पोस्टर भी लांच किया गया. चौथे दिल्ली इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन दिल्ली के उप मुख्य मंत्री श्री मनीष सिसोदिया और टूरिज्म कल्चर मिनिस्टर श्री कपिल मिश्रा के साथ जैकलिन फर्नांडेज, तिग्मांशु धुलिया और सुधीर मिश्रा ने किया था .गौरतबल है कि १५ फरवरी से दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाली फिल्मों के लिए आने वाली प्रविष्टियाँ भी खोली जा रही हैं. इससे पहले दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाली फिल्मों के लिए आने वाली प्रविष्टियों का २०१६ का पोस्टर मोरक्को की राजधानी रबात में लांच किया गया था. यह पहला अवसर है जब किसी अंतर राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देश के बाहर किसी देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया है और फेस्टिवल का पोस्टर भी दो देशों में लांच किया गया है .

इस स्क्रीनिंग और अवार्ड समारोह के अवसर पर अफगानिस्तान की मशहूर अभिनेत्री मार्टीनी मलायला जिकिरिया और मोंटेननीग्रो यूरोप की चर्चित अभिनेत्री जक्लिना ओस्टीर को भी बुलाया गया था . इस मौके पर श्रीलंका के प्रधान मंत्री श्री रानिल विक्रमासिंघे और श्रीलंका लोकसभा के स्पीकर कारू जयसूर्या के अलावा जाने माने मिनिस्टर और कई लोकसभा के सदस्य भी शामिल हुए. स्क्रीनिंग पर दुनिया भर से करीब ३५० जानी मानी हस्तियाँ जुटी.माना जा रहा है कि निर्देशक देविन्दा कोंगाहागे की फिल्म ‘भवतरना : क्रॉसिंग संसारा’ ने श्रीलंका में नये सिनेमा और फिल्मकरों के लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं. भारत में किसी श्रीलंकाई फिल्म को ये अवार्ड ५३ साल बाद मिला है. जल्दी ही इसे भारत में भी रिलीज किया जायेगा. फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. ‘भवतरना : क्रॉसिंग संसारा’ पुलस्थी नाम के ऐसे युवा की कहानी है जो प्रक्रृति के संवर्धन के लिए काम कर रहा है. लेकिन उसकी मानसिक दशा उसे अपने भूतकाल में ले जाती है और फिर शुरू होती है एतिहासिक राज्य कैंडी की रक्त रंजित कहानी. फिल्म बौधवाद, राजनीति और मानवीय रिश्तों को इतिहास और वर्तमान के साथ सलीके से दिखाती है. जहाँ जीवन को सच और यथार्थ के साथ तलाशा जा सकता है .

Leave a Reply