November 24, 2024
Salman-Khan

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1262 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9243889976" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

2016 में सलमान खान की फीस होगी 100 करोड़ रुपए

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई); बीते कुछ वर्षों से सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान बना रहे हैं जो इस नए साल में जारी रहेंगे। वे एक फिल्म के लिए 100 करोड़ जितनी बड़ी रकम लेने वाले अकेले अभिनेता बन सकते हैं। इस साल रिलीज होने जा रही यशराज फिल्म्स की रेस्लिंग मूवी ‘सुल्तान’ के लिए उन्होंने मुनाफे में बराबर हिस्सा लेने का सौदा किया है।
ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। प्रोजेक्ट में सुल्तान नाम के फाइटर का रोल कर रहे सलमान खान ने मुनाफे की भागीदारी का फॉर्मूला निकाला है।
सूत्र बताते हैं, “फिल्म की निर्माण लागत निकालने के बाद कुल कमाई का बराबर बंटवारा निर्माता यशराज स्टूडियो और सलमान के बीच होगा। फिफ्टी-फिफ्टी की इस डील के बदले यशराज बैनर ने सलमान से केवल 80 दिन मांगे हैं।
अब तक बड़े अभिनेताओं को फिल्मों के मुनाफे वाले सौदों में 20 से 35 फ़ीसदी हिस्सेदारी मिलती रही है। खुद सलमान भी अपनी फिल्मों में फीस के बजाय टीवी प्रसारण और संगीत अधिकार लेते रहे हैं।’ ज्ञात हुआ है कि “रेडी’ (2011) में उनकी फीस 17.5 करोड़ थी।
“एक था टाइगर’ (2012) में 27.5 करोड़, “दबंग-2’ (2012) में 60 करोड़, “जय हो’ और “किक’ (2014) में 48 करोड़ के सैटेलाइट राइट्स और 12 करोड़ के संगीत अधिकार सलमान ने लिए थे। “प्रेम रतन धन पायो’ (2015) ओवर बजट हो गई जिस कारण सलमान ने सिर्फ सैटेलाइट अधिकार (48 करोड़) ही लिए।
उनकी यशराज बैनर की नई फिल्म की लागत 75 करोड़ और प्रिंट व प्रचार खर्च 25 करोड़ है। यानी कुल 100 करोड़। इसमें सलमान की फीस शामिल नहीं है। एक ट्रेड सूत्र ने बताया, “फिल्म का एक ही शूटिंग शेड्यूल हुआ है और इसे अभी से बजरंगी भाईजान जितनी सफल फिल्म माना जा रहा है।
ऐसा हुआ तो ये फिल्म भारत में 330 करोड़ कमाएगी। इसमें से निर्माता यशराज का हिस्सा 165 करोड़ होगा।’ उसके मुताबिक, “ओवरसीज में ग्रॉस 120 करोड़ के व्यवसाय की उम्मीद है जिसमें से यशराज को नेट 50 करोड़ मिल जाएंगे।

संगीत अधिकार के करीब 20 करोड़, सैटेलाइट अधिकार के करीब 65 करोड़ तय माने जा रहे हैं। फिल्म सुपरहिट होने पर यशराज का नेट रेवेन्यू 300 करोड़ होगा। जिसमें से 100 करोड़ की निर्माण लागत निकालने के बाद 200 करोड़ का विशुद्ध मुनाफा हो सकता है। ऐसा होने पर ये पहली भारतीय फिल्म होगी जिसमें हीरो की फीस 100 करोड़ होगी।’

Leave a Reply