November 23, 2024
dilwale

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1235 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9810796374" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए घाटे का सौदा बनी शाहरुख की ‘दिलवाले’

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): बतौर प्रोड्यूसर शाहरुख खान अपनी पूंजी पहले ही सुरक्षित कर चुके हैं लेकिन ‘दिलवाले’ से भारतीय वितरकों को नुकसान होने की बात सामने आ रही है। 18 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का 12 दिन में भारतीय कलेक्शन महज 130 करोड़ रहा। भारतीय बाजार में लाइफटाइम व्यवसाय भी 145 से 150 करोड़ के बीच होने के संकेत मिले हैं।

उम्मीद से कम हुआ बिजनेस…
‘दिलवाले’ से शाहरुख खान को घाटा नहीं हुआ लेकिन देश के वितरकों को हुआ है। अपनी कंपनी रेड चिलीज़ के जरिए उन्होंने खुद ही वितरकों को सीधे फिल्म बेची थी। रिलीज से छह महीने पहले से ये सौदे हुए। तब ‘दिलवाले’ से भारत में 225-250 करोड़ की कमाई की उम्मीद थी। इसलिए ये काफी महंगी बिकी। लेकिन व्यवसाय उम्मीद से कम हुआ और वितरकों को नुकसान मिला है।

किसको हुआ कितना घाटा ?
सूत्र बताते हैं, “दिल्ली-पंजाब के वितरक ने 40 करोड़ में फिल्म शाहरुख़ की कंपनी से खरीदी। उनका नुकसान 35 फ़ीसदी का है। राजस्थान में 8.25 करोड़ में बिकी। नुकसान 40 फ़ीसदी है। मैसूर के वितरक ने 8.50 करोड़ दिए और 20 फ़ीसदी नुकसान हुआ। निजाम के लिए 9 करोड़ में खरीदी गई और 25 फ़ीसदी का घाटा है। पूर्वी क्षेत्र (बंगाल, बिहार, उड़ीसा) के लिए वितरक ने 12.5 करोड़ में फिल्म खरीदी। बंगाल में जबरदस्त बिजनेस रहा। इस क्षेत्र में वितरक की पूंजी सुरक्षित हो सकती है। मुंबई क्षेत्र (70 फ़ीसदी महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात), सेंट्रल इंडिया (मध्य प्रदेश), तमिलनाडु और केरल में शाहरुख़ ने फिल्म खुद वितरित की थी, तो यहां नफा-नुकसान उन्हीं के खाते में है।”

जानें ‘दिलवाले’ की कमाई
कुछ जानकार तो ये भी मानते हैं कि फिल्म भारत में 200 करोड़ आसानी से कमा सकती थी लेकिन शाहरुख के असहिष्णुता वाले बयान और ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ हुए सिनेमाघरों के बंटवारे से काफी नुकसान हुआ। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले हफ्ते भारत में 98 करोड़ कमाए। क्रिसमस की बड़ी छुट्टी पर कारोबार बढ़ने की उम्मीद थी। लेकिन व्यर्थ।

दूसरे शुक्रवार फिल्म ने 8, शनिवार को 7, रविवार को 8 करोड़ का बिज़नेस किया। इस सप्ताह सोमवार को व्यवसाय गिर कर 5 करोड़ पर आ गया। मंगलवार को 4 करोड़ की कमाई हुई। कुल 12 दिनों में भारतीय बाजार से टोटल कमाई 130 करोड़ हुई। जानकार मानते हैं कि ‘दिलवाले’ का भारत में लाइफटाइम व्यवसाय 145-150 करोड़ के बीच होगा। आंकड़े शाहरुख़ की पिछली रिलीज़ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से काफी पीछे हैं।

सूत्र बताते हैं, “शाहरुख़ ने रिलीज़ से पहले अपने वितरकों से कहा था कि वे नफे-नुकसान में उनके साथ है। देखना ये है कि अगली फिल्म में वे इन वितरकों के घाटे की भरपाई कैसे करते हैं? पहले भी निर्माता शाहरुख़ की ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ नहीं चली थी तो उन्होंने अगली फिल्म ‘चलते चलते’ उन्हीं वितरकों को बाजार से कम दाम पर दी थी।”

Leave a Reply