
<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1331 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7721627575" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
सऊदी अरब में आतंकवाद से जुड़े 47 लोगों के सिर क़लम किए
बीसीआर न्यूज़ (रियाद): सऊदी अरब में 47 लोगों के सिर क़लम कर दिए गए। इनमें शिया मज़हब का रहनुमा निम्र अल निम्र भी शामिल है। गुरू भी शामिल है। इन सबको सज़ाए मौत का फैसला सुनाया इन सब पर आतंकवाद से जुड़ा होने का आरोप था। शनिवार को होम मिनिस्ट्री ने यह जानकारी दी। उधर, ईरान निम्र की हत्या से खासा नाराज है। र्मगुरु को दी गई सजा से कौन हुआ नाराज और दी वॉर्निंग… न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान ने सख्त लहजे में कहा है- सऊदी को इसकी कीमत चुकानी होगी। ईरान के ही एक मौलवी ने भविष्यवाणी की है कि निम्र की हत्या के बाद सऊदी का पतन तय है। कौन थे शेख निम्र? ईस्ट सऊदी अरब में 2011 में भड़के सरकार विरोधी प्रदर्शन के निम्र अहम जिम्मेदार थे। इन इलाकों में शिया मेजॉरिटी को खुद के लंबे अरसे से हाशिए पर रहने की शिकायत थी। शेख निम्र को अक्टूबर, 2014 में मौत की सजा सुनाई गई थी। अल कायदा से रिश्ते थे? रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए लोगों में से कई पर 2003-06 के बीच अल कायदा द्वारा किए गए हमलों में शामिल होने का आरोप था। 1995 में सबसे ज्यादा सिर कलम रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी ने 2016 के शुरुआत में 47 लोगों को डेथ पेनल्टी दी है। इसे 1995 के बाद सबसे बड़े लेवल पर मास एक्जीक्यूशन के तौर पर देखा जा रहा है। तब 192 लोगों का सिर कलम किया गया था। 2015 में कम से कम 157 और 2014 में 90 लोगों का सिर कलम किया गया था।