December 26, 2024
Rupa Singh

बीसीआर न्यूज़ (पटना/बिहार): पटना की रहने वाली रूपा सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं । एक टीवी ऐंकर के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाली रूपा सिंह की दर्जनों भोजपुरी फिल्में रिलीज हो चुकी है । अभिनय के प्रति सजग रहने वाली रूपा सिंह बड़े-बड़े बैनर के फिल्मों में नजर आने वाली है । रूपा सिंह की आनेवाली फिल्म खेसारी लाल यादव अभिनीत- हसीना मान जायेगी, पवन सिंह के साथ – लेके आजा बैंड बाजा ये पवन राजा, दिनेश लाल यादव के साथ – जिगर वाला साथ ही साथ- आ गले लग जा, तकदीर, बादशाह, माई के दुलरूआ इत्यादि फिल्में है । रूपा सिंह के अभिनय की क्षमता और कार्य कुशलता को देखते हुए डायरेक्टर लोग उनको अपने फिल्मों में लेना चाहते है । मई में रूपा सिंह ने अपनी नई फिल्म – बेटी कईंसन भाग्य तोहार की शूटिंग बलिया में करेंगी साथ ही साथ चार-पाँच अनाम फिल्में है जिसमें रूपा सिंह को साईन किया गया है ।

Leave a Reply