December 26, 2024
Vicky Tyagi

योगी बाबा की पुलिस का तांडव शरू: यूपी के गैंग्सटर सुशील मूंछ के बेटे के साथ, मीनू त्यागी w/o विक्रांत त्यागी उर्फ (विक्की) के बेटों की भी खोली पुलिस ने हिस्ट्रीशिट.

कानपुर हत्या कांड के आरोपी विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत के बाद अब यूपी के नामचीन अपराधियों की आई श्यामत, सीएम योगी ने पुलिस को तुरन्त कारवाही करने के दिए निर्देश.

12 जुलाई 2020
अनूप शुक्ला-लखनऊ
(ब्यूरोचीफ, बीसीआर न्यूज़)

उत्तर प्रदेश:लखनऊ, मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद पुलिस मुठभेड़ में ढेर होने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों की शामत आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों व उनके सरंक्षणदाताओं के विरूद्ध कडी कार्यवाही के निर्देश पुलिस को दिये है।

गैंगस्टर मीनू त्यागी के दोनों बेटों समेत तीन अपराधियों की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट, कल खोली थी सुशील मूंछ के बेटे की.

जिसके बाद मुजफ्फरनगर में भी एसएसपी अभिषेक यादव ने भी अपराधियों पर शिंकंजा कसना शुरू कर दिया है, बीते दिवस चर्चित सुशील मूंछ के बेटे अक्षयजीत की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, आज गैंगस्टर मीनू त्यागी के दोनों पुत्रों समेत इसी गैंग के तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट पुलिस ने खोल दी है। चरथावल थाने में मीनू त्यागी गैंग के अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिसमें अर्पित त्यागी व रक्षित त्यागी पुत्रगण विक्की उर्फ विक्रांत त्यागी व सोनू त्यागी पुत्र इन्द्रजीत शामिल है। पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने का मन बना लिया है। यही कारण है कि लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिंकजा कसा जा रहा है। पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में हडकम्प मचा हुआ है ।।

Leave a Reply