December 29, 2024
Yeh Ishq Sarfira-1

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 688 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="8060793171" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): निर्देशक वरुण खन्ना का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘यह इश्क सरफिरा’ दिल्ली की एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक प्रेमी के गैंगस्टर बनने की कहानी पर आधारित है।

खन्ना ने कहा, “घटना दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की है और ‘यह इश्क सरफिरा’ की कहानी इसी तर्ज पर है। लेकिन मैंने इसे वर्तमान सिनेमा के अनुकूल करने की कोशिश की है। फिल्म में कॉलेज में पढ़ाई कर रहा एक खिलाड़ी उस समय एक घातक गैंगस्टर बन जाता है, जब उसकी प्रेमिका की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मौत हो जाती है। फिल्म एक साधारण लड़के के एक प्रेमी बनने से लेकर एक हिंसक और खूंख्वार गैंगस्टर बनने की कहानी है।”

नए कलाकारों को शामिल किए जाने के बारे में खन्ना ने कहा, “फिल्म में पुराने सितारों के लिए जगह नहीं है। हमें नए खास तरह के लोगों की जरूरत थी। मुझे यह खासियत अखिलेश में दिखाई दी, जबकि ओविया और नैना के परफरेमेंस में मासूमियत और सच्चाई है।”

संगीत नए संगीतकार प्रणव अयान ने तैयार किया है, लेकिन गीतों को आवाज दी है श्रुति पाठक, अली और तुलसी कुमार जैसे गायकों ने।

‘यह इश्क सरफिरा’ सुशीला धनीराम टोकस और अशरफ अली द्वारा निर्मित है।

Leave a Reply