बीसीआर न्यूज़ / मुंबई ब्यूरो: बॉलीवुड एक्टर और निर्माता विनोद दुलगंच अपनी पहली हिंदी फिल्म “अब ये गलतियां ना हों” से इंडस्ट्री में चर्चा में आ गए थे जो 26 मार्च 2021 को रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म में विनोद दुलगंच के अलावा शाहबाज खान, मुश्ताक खान और सुनील पाल ने काम किया था। फ़िल्म इंडस्ट्री में धोखाधड़ी के कई मामले हुए हैं, विनोद दुलगंच भी 12 लाख रुपए की ठगी के शिकार हो गए हैं। विनोद दुलगंच का कहना है कि उनकी हिंदी फिल्म “अब ये गलतियां ना हों के डीओपी अज़हर शेख थे, उसने पहले उनका विश्वास जीता और फिर 12 लाख रुपए का झांसा देकर ले भगा।
विनोद दुलगंच का कहना है कि उनके पास अजहर शेख और शाहनवाज सय्यद उर्फ शानू के खिलाफ सारे सबूत है, दस्तावेज हैं, सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, और इस बुनियाद पर वह इन दोनों धोखेबाजों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं।
विनोद दुलगंच का कहना है कि लगभग डेढ़ साल पहले अजहर शेख और शाहनवाज सय्यद उर्फ शानू उनके पास आए और कहा कि वे एडिटिंग स्टूडियो शुरू करने जा रहे हैं, आप आर्थिक रूप से हेल्प कर दो, हम आपके पैसे जल्द लौटा देंगे। और मैंने उन्हें साढ़े 6 लाख रुपए दिए। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि वे एक ओटीटी ऐप बनवाएंगे जिसके लिए साढ़े तीन लाख लगेंगे और मैंने इतनी रकम उन्हें फिर दी। ऐप बनाने वाले को इन दोनो ने बहुत कम पैसे दिए जिसकी वजह से वह ऐप रेडी न हो सका या पता नही उसका क्या हुआ। फिर वेब सीरीज बनाने के नाम पर उन दोनों ने मुझसे 2 लाख रुपये लिए, वह वेब सीरीज भी मुझे नहीं मिली। वे पैसे दे देंगे दे देंगे यह कहते रहे।
विनोद दुलगंच ने आगे कहा कि अजहर शेख और शाहनवाज सय्यद उर्फ शानू 19 जनवरी 2022 को मेरे घर पर रात 12 बजे आए, और अपने साथ भावेन शिंदे और लक्की हसन नाम के दो लोगों को लेकर आए, उन्होंने मुझसे अजीब ढंग से बात की, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है। इन तमाम बातों को देखते हुए अब मैं इन दोनों के खिलाफ कंप्लेन दर्ज करवाने जा रहा हूँ।
-मोहन राजपूत, संवाददाता, बीसीआर न्यूज़