December 26, 2024
Jaya Bachchan

अजय शास्त्री
(बीसीआर न्यूज़)

मुंबई।
मुंबई में ड्रग्स माफियाओं का बोलबाला है ये बात किसी से नहीं छुपी है, मगर हम ये नहीं जानते कि बड़े-बड़े स्टार और बड़े-बड़े नेता इस केस में चुप क्यों है ? क्यों नहीं NCB का साथ दे रहे है ? क्या ये सब भी ड्रग्स माफियाओं का साथ दे रहे है ? संसद में बॉलीवुड ड्रग सिलसिले का जिक्र होने के बाद से देशभर में इसी मुद्दे पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जया बच्चन के बयान की पूरे देश में लानत मलामत हो रही है, जया ने संसद में कहा था कि बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश हो रही है और जिस थाली में खाया जाता है उसी में छेद किया जा रहा है। बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर जया बच्चन किस थाली की बात कर रही हैं? दरअसल कंगना रनौत और रविकिशन ने जिस ड्रग के खेल पर सवाल खड़े किए हैं उसी के बाद से इंडस्ट्री 2 हिस्सों में बंटती दिखाई दे रही है।
इंडस्ट्री में एक तरफ वो आवाजें हैं जो ड्रग माफिया के इस खेल की कलई खोल रही हैं तो दूसरी तरफ वो कुछ लोग हैं जो इस खेल में खिलाड़ी हैं और जया बच्चन-अनुराग कश्यप जैसे चेहरों को आगे करके अपना खेल चला रहे हैं। चर्चा-ए-आम ये है कि जया बच्चन ने जिस थाली का जिक्र किया है उस थाली में क्या है? क्या दाऊद के नेक्सस से उस थाली में ड्रग्स की डोज़ नहीं है, जिसे कंगना और रविकिशन ने उडेलने का काम किया है। आखिर ड्रग्स की थाली में छेद होने पर जया बचन्न को क्या परेशानी है? जिस थाली में ड्रग्स की डोज़ भरकर युवाओं को नशे की गर्त में धकेला जा रहा था, उस थाली में छेद क्यों नहीं होना चाहिए? आज पूरा देश सोशल मीडिया पर जया बच्चन से यही सवाल पूछ रहा है कि ड्रग्स माफिया लॉबी की आवाज को संसद सदन में क्यों रखा गया है? और बॉलीवुड के कई सितारे उस आवाज़ को बुलंद क्यों कर रहे हैं? आखिर ये कौन लोग हैं जो ड्रग माफिया की थाली में छेद होने से बिलबिला रहे हैं।

Leave a Reply