January 7, 2025
film3

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): हमारे देश में ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती हैं, लेकिन क्या आपने ये जानने की कोशिश की है कि आखिर शुक्रवार को ही फिल्में क्यों रिलीज होती हैं।

भारत में शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने का चलन 1950 के अंत में शुरु हुआ था। हिन्दी सिनेमा की क्लासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ वो पहली फिल्म थी, जो अगस्त 5, 1960, फ्राइडे को रिलीज हुई थी।

मुगल-ए-आजम की सफलता को देखते हुए बॉलीवुड की फिल्मों को फ्राइडे के दिन रिलीज करने का सिलसिला शुरू हो गया।

उन दिनों भारत में कलर टीवी नहीं था, फिर भी फिल्में फ्राइडे को ही रिलीज होने लगीं और ज्यादा से ज्यादा लोग इन फिल्म्स को देखें, इस उद्देश्य से मुंबई की कई कंपनी में फ्राइडे के दिन हॉफ-डे भी होने लगा था।

वैसे शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने की एक वजह ये भी है कि शनिवार और रविवार दो दिन ज्यादा दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी रहती है, ऐसे में फिल्म का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा हो इसलिए शुक्रवार को रिलीज की जाती हैं।

Leave a Reply