December 26, 2024
Nitin Gadkari

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: कांग्रेस ने नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की उस कथित टिप्पणी को हाथों-हाथ लिया है. जिसमें उन्होंने देश में लोकतंत्र के लिए कांग्रेस (Congress) की मजबूती को जरूरी बताया था.

कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र इकाई के महासचिव सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की टिप्पणी का स्वागत किया. सावंत ने गडकरी से आह्वान किया कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से विपक्ष को नष्ट करने की बीजेपी की कोशिश के बारे में बात करें.

‘गडकरी की चिंता की करते हैं प्रशंसा’
कांग्रेस नेता सचिन सांवत ने कहा, ‘गडकरी जी ने जो चिंता जताई, हम उसकी प्रशंसा करते हैं. उन्हें केंद्रीय एजेंसियों के जरिए विपक्षी पार्टियों और लोकतंत्र को नष्ट करने की बीजेपी की कोशिश के बारे में पीएम मोदी से बात करनी चाहिए.’ उन्होंने गैर- भाजपा शासित राज्यों की सरकारों का उत्पीड़न करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर चिंता जताई.

सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने दावा किया, ‘सुप्रीम कोर्ट भी असहाय प्रतीत हो रहा है. आप जांच एजेंसियों का इस्तेमाल गैर भाजपा पार्टियों की सरकारों को प्रताड़ित करने के लिए कर रहे हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की राजनीति पिछले 8 सालों से हो रही है, जो अभूतपूर्व है.

‘कांग्रेस की विचारधारा देश हित में’
कांग्रेस नेता ने कहा कि नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की ओर से व्यक्त की गई भावना अच्छी है. सावंत ने कहा कि वह इस बात से अनजान नहीं हैं कि कैसे मोदी सरकार देश में लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है और लोगों को एहसास होगा कि कांग्रेस की विचारधारा और विचार राष्ट्र हित में हैं.

‘लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस अहम’
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि लोकतंत्र के लिए मजबूत कांग्रेस अहम है. उनकी ईमानदारी से इच्छा है कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बने. उन्होंने कहा था, ‘लोकतंत्र दो पहियों के सहारे चलता है. जिनमें से एक पहिया सत्ताधारी पार्टी है जबकि दूसरा पहिया विपक्ष है. लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष की जरूरत है और इसलिए मैं हृदय से महसूस करता हूं कि कांग्रेस (Congress) को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होना चाहिए.’

कांग्रेस का कमजोर होना देश के लिए अच्छा नहीं’
केंद्रीय मंत्री गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि चूंकि कांग्रेस कमजोर हो रही है और क्षेत्रीय पार्टियां उसका स्थान ले रही हैं. ऐसे में यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है कि अन्य क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस का स्थान लें. कार्यक्रम में गडकरी ने यह भी बताया कि जब वे भाजपा में नए-नए आए थे तो महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता दिवंगत श्रीकांत जिचकर ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने को कहा था.

अजय शास्त्री
संपादक व प्रकाशक
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यू
पोर्टल व न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply