January 10, 2025
When obam loved osama-4

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): कॉमेडी का जबरदस्त तड़का और फुल एंटरटेन्मेंट, जी हाँ, शेप एंटरटेन्मेंट के बैनर तले निर्माणाधीन हिंदी कॉमेडी फीचर फिल्म “व्हेन ओबामा लव्ड ओसामा” के निर्माता जयविंदर सिंह भाटी का सिर्फ और सिर्फ लोगों का भरपूर मनोरंजन कराना ही एक मात्र मकसद है ताकि दर्शक उनकी फिल्में देखते हुए एक अलग दुनिया में चले जाए जहां सिर्फ मज़ा ही मज़ा और मनोरंजन ही मनोरंजन हो। इनकी पिछली फिल्म ‘हम हैं तीन खुराफाती’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त खुराफात मचाते हुए दर्शकों के दिलों को खूब गुदगुदाया। उसके बाद निर्माता खामोश नहीं बैठे और ले आए एक और कॉमेडी फिल्म, जिसका नाम है ‘व्हेन ओबामा लव्ड ओसामा’। नाम को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त दुविधा पैदा हो जाए यही तो चाहते हैं निर्माता व निर्देशक। कहानी दिलचस्प है। फिल्म की कहानी दो हीरो और दो हीरोइन पर आधारित है, दोनों हीरो को हीरोइन को हासिल करने के लिए क्या क्या पापड़ बेलने पडते है। हीरो मुस्लिम और क्रिश्चियन है। लड़कियों के पिता राजनीति से जुड़े होने के कारण दोनों लड़कों के सामने शादी के लिए विचित्र शर्त रखते हैं।

अपने समुदाय के वोट दिलाओ और लड़की ले जाओ। दोनों नायक क्या इस शर्त पूरी कर पाएंगे ? ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा, मगर निर्माता जयविंदर भाटी ने लगता ठान लिया है कि कॉमेडी फिल्मों का सिलसिला अभी चलाए रखना है। इनकी तीसरी फिल्म “इश्क़ का मंजन”। जिसे सितमबर मे रिलीज किया जा रहा है अगली फिल्म ‘चीटर्स’ में भी एक्टर्स चीटिंग करते हुए नज़र आएंगे लेकिन किसी का दिल नहीं दुखाएंगे। कॉमेडी और एंटरटेन्मेंट हर फिल्म मै है।

फिल्म के नाम के ही अनुरूप शायद निर्माता एक दिन सर्वाधिक कॉमेडी फिल्में बनाने का गिनीज़ बुक में अपना नाम ही शामिल कर लें। इस दिन का इंतज़ार रहेगा, लेकिन दर्शकों को फिलहाल इंतज़ार है ‘वैन ओबामा लव्ड ओसामा’ का जिसके निर्देशक हैं सुधीश कुमार शर्मा। कहानी वैभव बिष्ट की है और संगीतकार हैं काशी जी का, कैमरा मैन बाशा लाल है। फिल्म के कलाकर है मौसम शर्मा, राहुल अवाना, स्वाती बक्सी, अमृता आचार्य, हिमानी शिवपुरी, मोहित बघेल, हिना पांचाल, हेमंत पांडे, मुश्ताक खान, लिली पुट, मनोज बख्शी हैं। उम्मीद है फिल्म दर्शकों को पसंद जरूर आएगी।

Leave a Reply