January 10, 2025
Shahrukh Khan

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): शाहरुख़ खान की फिल्मों का फ्लॉप होना बदस्तूर जारी है और अब उस फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है, जी हाँ, हम बात कर रहे है “जब हैरी मेट सेजल” की।

शाहरुख़ खान अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ४ अगस्त को पूरे भारत में रिलीज़ हो चुकी है, मगर इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी है यानि बुरी तरह फ्लॉप हुई है, फिल्म पहले वीक एन्ड में सिर्फ ४५.७५ करोड़ कही बिजनेस कर पाई है जो कि औसत से भी काफी कम माना जाता है.
वही अपने पहले सोमवार को फिल्म “जब हैरी मेट सेजल” सिर्फ ७ करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है जबकि रक्षाबंधन की छुट्टी में भी खास बिजनेस नहीं कर पाई, ये सब निगेटिव वर्ड ऑफ़ माउथ का फिल्म पर काफी गलत असर देखने को मिल रहा है,

दर्शक अब शाहरुख़ की फिल्म को देखना पसंद नहीं करते बल्कि शाहरुख़ पाकिस्तान भेजना चाहते है, अब शाहरुख़ को समझ लेना चाहिए.
लोगो का सीधा कहना है कि अब शाहरुख़ खान को पाकिस्तान में जाकर फिल्म बनानी चाहिए वही रिलीज़ करनी चाहिए. कुछ लोग तो ये भी कहते नजर आये कि हकले से अब एक्टिंग नहीं होने वाली, अब हकले बसकी एक्टिंग नहीं रही, आपको बता दें कि कुछ लोग तो शाहरुख़ खान को हकला कह कर पुकारने लगे है

Leave a Reply