December 26, 2024
wheki jaiki

बीसीआर न्यूज़(रामचन्द्र यादव/मुंबई) डिस्कवरी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म व्हैकी जैकी का निर्माण का शुभारम्भ गीत रिकॉर्डिंग के साथ किया गया है. मुंबई के चार बंगला स्थिति ऑडियो लैब रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका ममता राउत की सुमधुर आवाज़ में संगीतकार अनन्त द्वारा गीत रिकॉर्ड किया गया है. गीत संगीत बहुत ही प्यारा और कर्णप्रिय है जो संगीतप्रेमियों खूब पसंद आने वाला है. फिल्म निर्माता मामेन्द्र कुमार द्वारा बहुत ही उम्दा फिल्म बनाई जा रही है. एक्शन किंग निर्देशक पराग पाटिल के निर्देशन में बहुत ही हैरतंगेज कारनामें रुपहले परदे पर देखने को मिलेगा, जिसे दर्शक लम्बे समय भूल नहीं पायेंगे. गीत रिकॉर्डिंग का शुभारम्भ वरिष्ठ अभिनेता राम मिश्रा के हाथों नारियल तोड़कर किया गया. इस शुभ अवसर पर राम मिश्रा, बालेश्वर सिंह, शुभम तिवारी, संजीव श्रीवास्तव, संगीतकार अनन्त, पार्श्वगायिका ममता राउत सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे.

Leave a Reply