बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): कोरोना संकट (Coronavirus) को लेकर 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है और लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है. देश में कोरोनावायरस की वजह से 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 30 हजार लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर भी कई खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा का है. हावड़ा के टिकियापाड़ा (Tikiapara) बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन कर भीड़ जमा हुई थी. लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें वहां से अपने घर लौटने को कहा तो लोगों ने उनपर हमला बोल दिया. भीड़ ने पुलिसवालों पर पत्थरबाजी की. भीड़ के हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
उधर, इलाके में इसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बलों और आएएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के अभी 522 सक्रिय मामले हैं और बीते 24 घंटे में यहां 28 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 119 लोग अब तक इससे ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 22 लोगों की अब तक कोरोनावायरस की वजह से जान जा चुकी है.
बता दें कि देश में कोरोनावायरस का मामला 30 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 29 हजार 974 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, देश में कोरोना से अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 7027 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं.