December 29, 2024
Rajnath-Singh-1-620x400

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2295 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7259867577" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

हम पाकिस्तान पर गोलियां गिनकर नहीं चलाएंगे 

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (खटीमा/उत्तराखण्ड): केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखण्ड दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां खटीमा में जनसभा को संबोधित किया। राजनाथ उत्तराखण्ड में बोले, ‘हम पाकिस्तान के खिलाफ पहली गोली नहीं चलाएंगे, लेकिन उनकी तरफ से एक भी गोली चली तो हम गोलियां गिनकर नहीं चलाएंगे ।’

राजनाथ ने जनसभा में जेएनयू का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन देश की बर्बादी के नारे नहीं। देशविरोधी नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। देशविरोधी नारे लगाने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।’

राजनाथ उत्तराखण्ड में खटीमा फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने माओवाद पर भी बात की। बोले, ‘माओवाद बड़ी समस्या है। लेकिन तीन साल में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। माओवाद का खात्मा करने के लिए हम तत्पर हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया है। पहले 162 जिले माओवाद से प्रभावित थे, लेकिन अब यह 141 रह गए हैं।’ उन्होंने सीमा पर घुसपैठ पर भी अपनी राय दी। राजनाथ ने कहा, ‘सीमा पार से घुसपैठ में कमी आई है। हमने सेना से कहा है कि आतंकियों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करने के लिए आजाद हैं।’

Leave a Reply