December 27, 2024
Matdata Kendra

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

केजरीवाल सरकार में हो रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार कर्मचारी कर रहे अपनी मनमर्जी, वसूल रहे है मनचाहा पैसा, बदतमीजी से करते हैं बात, एक काम के लिए कटाते है कई चक्कर, शालीमार भाग का मतदाता केंद्र, विधान सभा क्षेत्र-14, शालीमार बाग़ बना भ्रष्टाचार केंद्र.

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आपको बता दे कि केजरीवाल सरकार इतना ढोल पीट रही है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है लेकिन केजरीवाल सरकार जितना ढोल पीट रही है उससे भी कई गुना भ्रष्टाचार केजरीवाल सरकार में दिखाई दे रहा है कर्मचारी अपनी मर्जी से कार्य कर रहे है और अपनी मर्जी से राजस्व के नाम पर पैसा वसूल रहे है, अगर पैसा नहीं देंगे तो आपका काम लटका दिया जायेगा और अगर आप उनको पैसा दे देंगे तो आपका काम तुरंत हो जायेगा.
दोस्तों, ये कहानी किसी और की नहीं है ये सब मेरे साथ बीता है, मुझे अपने वोटर कार्ड में अपना पता बदलवाना था मगर एक पता बदलवाने के चक्कर में मैं चार चक्कर काट चुका हूँ, जबकि मैंने ऑनलाइन एड्रेस यानि पता चेंज यानि बदल लिया था सिर्फ डाक्यूमेंट्स ही जमा करवाने थे, उसके बावजूद भी मुझे चार चक्कर कटवा चुके है और अभी तक मुझे वोटर कार्ड नहीं मिला है, और आपको बता दूँ कि ये पता मैंने मार्च के महीने यानि लॉकडाऊन से पहले ही ऑनलाइन चेंज किया था मगर अभी तक मुझे मेरा वोटर कार्ड नहीं मिला है, जब भी जाते है कोई न कोई नया बहाना सुनने को मिलता है, मैं आज यानि १४.०८.२०२० को मतदाता केंद्र गया था, मगर आज भी कार्ड नहीं मिला क्योंकि वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बताते है, जब मैंने कार्ड के लिए बोला, कि मुझे मेरा वोटर कार्ड और मेरी पत्नी का कार्ड लेना है तो वह बोले आपकी पत्नी कहा है, तो मैंने बोला कि आपने तो ये बोला था कि आप १५ दिन बाद आना और कार्ड ले जाना, पत्नी कि जरूरत नहीं है आप अकेले ही आकर ले जाना, मगर जब आज मैं वोटर कार्ड लेने गया तो बोले पत्नी को लेकर आओ, मैं वापस आकर जब पत्नी को लेकर मतदाता केंद्र पहुंचा तो बोले अब वोटर कार्ड नहीं मिलेगा १ बज चुका है, तो मैंने कहा, आप मुझे पहले ही बता देते कि १ बजे के बाद वोटर कार्ड नहीं मिलेगा, आप दो दिन बाद में आ जाना, उन लोगो ने मुझे आज भी वोटर कार्ड नहीं दिया, मैं मतदाता केंद्र के बहार आया तो मुझे गेट पर एक आदमी मिला और बोला साहब आपको कार्ड लेना था ? मैंने कहा हाँ, तो उसने बोला साहब कुछ चाय-पानी का खर्च देते तो अभी मिल जाता, इतना सुनकर मैं समझ गया कि यहाँ क्या खेल चल रहा है, केजरीवाल साहब ये आपका राज है है जहाँ भ्रष्टाचार ही भ्र्ष्टाचार है.
केजरीवाल साहब आपसे सादर अनुरोध है कि कृपया करके आप अपने स्तर पर इसकी जांच करवाए, ताकि इस भ्रष्टाचार से लोगो का उत्पीड़न न हो.
धन्यवाद !

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

Leave a Reply