December 28, 2024
Ritesh & Oberoi

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): दूसरी बार पिता बने विवेक ओबेरॉय पिछले काफी दिनों से अपने निजी ज़िन्दगी में व्यस्त होने की वजह से अपनी अपकमिंग फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती की शूटिंग को रोक रखी थी पर अब विवेक पूरी तरह से तैयार हैं अपने व्यावसायिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए .
सुनाने में आया है की विवेक ने अपनी अपकमिंग फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती की शूटिंग स्टार्ट कर दी है इस फिल्म में उनके साथ नज़र आएंगे रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी .
हमने आज से ही ग्रेट ग्रैंड मस्ती की शूटिंग शुरू कर दी और हम लोग सेट पर बहुत धमाल भी करने वाले . हलाकि एक पिता होने के नाते मेरी ज़िम्मेदारियाँ बढ़ गयी हैं और मैं इस बात में भी विश्वास करता हूँ की बच्चो को माता पिता द्वारा मार्गदर्शन भी ज़रूरी है . और हमारी यह फिल्म एडल्ट कॉमेडी है
हलाकि मेरे सरे सह कलाकारों को बुरा लगता है की मैं अपनी बेटी अमेया निर्वाणा के साथ ज़्यादा टाइम नहीं बिता पाया , और मैं उन्हें समझाता हु की की मैंने अपनी पत्नी प्रियंका और अपनी बेटी अमेया के साथ पर्याप्त समय बिताये हैं और मुझे इस बात की ख़ुशी है ,”

Leave a Reply