December 24, 2024
Virk Bungewala

विर्क बुंगेवाला की पाकिस्तान को सीधे चुनौती, बढ़ा हिंदुस्तानी फ़ौज व आम आदमी का मनोबल

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ (बॉलीवुड सिने रिपोर्टर- समाचार पत्र)

बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता, ऐसा लगता है कि पाकिस्तान विश्व के नक़्शे से अपना नाम मिटाना चाहता है इसलिए वह अपने बाप यानि हिंदुस्तान से बार-बार टकराने का दुस्साहस करता रहता है, मगर वो ये भूल जाता है कि बाप आखिर बाप होता है, हर बार मूकी खाने के बाद भी पाकिस्तान को अकाल नहीं आती।
अपनी फ़ौज का हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए टी-टाइम म्यूजिक द्वारा एक वीडियो का निर्माण किया गया है जिसमें हिंदुस्तानी फ़ौज वाली वर्दी पहनकर कलाकारों ने वीडियो शूट किया है और अपनी हिंदुस्तानी फ़ौज का सहस बढ़ाने का प्रयास किया है।
इस गीत के निर्माता-निर्देशक है अजय शास्त्री और गीतकार व गायक है विर्क बुंगेवाला, टी-टाइम म्यूजिक ने इस गीत को रिलीज़ किया है.
ये गीत हिंदुस्तानी फ़ौज व आम आदमी के मनोबल को बढ़ाता है और खुद को हिंदुस्तानी होने का गर्व प्रदान करता है। क्योंकि इस गीत में सीधे-सीधे पाकिस्तान को चुनौती दी गयी है, गीत ने धूम मचाई हुई है, गीत को जरूर देखें लिंक निचे दिया हुआ है
जय हिन्द !

Leave a Reply