December 26, 2024
IMG-20200710-WA0006

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे मुठभेड में ढेर, देखें तस्वीरें

10 जुलाई 2020
अनूप शुक्ला-लखनऊ
विनुविनीत त्यागी
(ब्यूरोचीफ, बी.सी.आर.न्यूज़)

उत्तर प्रदेश: कानपुर।
कानपुर। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर है. सूत्रों ने दावा किया है इस एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए विकास दुबे की मौत हो गई है. फिलहाल, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विकास दुबे को स्ट्रेचर पर लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में लाया गया है।

गौरतलब है कि विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ. बताया जा रहा है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय विकास दुबे भाग निकला. घटनास्थल से सात से आठ किलोमीटर की दूरी पर विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे के मारे जाने की खबर है. अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हादसे को लेकर यूपी एसटीएफ के अफसर अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि तेज बारिश और गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी पलट गई है. मीडिया की नजर से विकास दुबे को बचाने के लिए गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. फिलहाल क्राइम स्पॉट पर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

सूत्रों के हवाले से कानपुर मुठभेड़ केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर है. चश्मदीद ने कहा कि उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी है. यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे को लेकर जैसे ही कानपुर पहुंची, हाईवे पर काफिले की एक गाड़ी पटल गई. सूत्रों ने बताया कि विकास दुबे इसी गाड़ी में सवार था. हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना के चश्मदीद ने कहा कि हादसे के बाद पुलिस ने आस-पास इकट्ठा हुए लोगों को वहां से हटा दिया. उसके थोड़ी देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी. इससे पहले कानपुर में टोल प्लाजा पर जैसे ही यूपी एसटीएफ की गाड़ियों का काफिला विकास दुबे को लेकर पहुंचा वहां अन्य गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया.

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टोल प्लाजा पर आने-जाने वाली सभी गाड़ियो की चेकिंग भी कर रही है. बता दें कि देर रात 3ः13 बजे झांसी के रक्सा टोल प्लाजा पर एसटीएफ टीम की गाड़ियों का काफिला पहुंचा और तेज गति से आगे के लिए रवाना हो गया. काफिले के पहुंचते ही झांसी पुलिस अलर्ट हो गई और टोल प्लाजा पर ट्रैफिक को रोक दिया. झांसी के रक्सा टोल पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. माना जा रहा है कि एसटीएफ की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक को टोल पर ही रोका गया था।।

Leave a Reply