January 12, 2025
vijay-mallya

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2925 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6115390376" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

विजय माल्या पर कसा ED का शिकंजा, पासपोर्ट सस्पेंड

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब माल्या का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेश मंत्रालय को आईडीबीआई बैंक के 900 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में सहयोग न करने के आरोप में उनका पासपोर्ट निरस्त किए जाने के लिए चिट्ठी लिखी थी।
एजेंसी ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पासपोर्ट कानून, 1967 के तहत माल्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। विजय माल्या पर बैंको का हजारों करोड़ रुपये बकाया है। माल्या पर इस मामले में कई मुकदमे चल रहे है।

Leave a Reply