December 28, 2024
Tannu weds Mannu R

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आज जहाँ लोग किसी फिल्म को एक बार से ज़्यादा नहीं देखना पसंद करते वहीँ अब लोग फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के एक भी शो को मिस नहीं करना चाहते हैं तनु वेड्स मनु ने एक बार फिर से उस दौर को दोहराया है जब लोग सिनेमाघरों में एक ही फिल्म के दिन भर के सारे शो देखा करते थे, फिल्म शोले, दीवार, अमर अकबर अन्थोनी, सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया हम आप के हैं कौन इन फिल्मो को लोग सिनेमा घरो में एक ही दिन में ३ से ४ शोज देखते थे, और अब फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने भी ऐसा दौर फिर लेकर आ रही है जहाँ लोग इस फिल्म को एक ही दिन में २ से ३ बार देखने जा रहे है , इस फिल्म ने न ही सिर्फ मल्टीप्लेक्स की ऑडियंस को आकर्षित किया है बल्कि सिंगल स्क्रीन पर भी फिल्म को बहुत ही अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है तनु वेड्स मनु रिटर्न्स लोगो को इतनी पसंद आ रही है की वो सिनेमा घरो से बहार निकालना ही नहीं चाहते, लोग जैसे ही थिएटर से बाहरनिकलते हैं वैसे ही तुरंत ही दूसरा शो देखने पहुँच जाते हैं.

निर्देशक आनंद एल राय ने अपनी इस फिल्म में भारतीय संस्कृति को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दर्शाया है, और उनके डायरेक्शन की भी बहुत प्रशंशा की जा रही है लोगो ने न सिर्फ कंगना और आर. माधवन की परफॉरमेंस पसंद किया है बल्कि दीपक डोबेरिअल और जिम्मीशेरगिल के काम को भी बहुत सराहा है फिल्म की म्यूजिक ने तो हर किसी के दिल में घर बना लिया है इसलिए लोग इस फिल्म को अपने परिवार के साथ बार बार देखना पसंद कर रहे हैं

Leave a Reply