January 4, 2025
Pics Bismehra

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 531 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4473151970" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

एक और गांव में मांस मिलने से तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): बिसहाड़ा के बाद अब चितहैड़ा गांव में पशु मांस की घटना सामने आई है। चितहैड़ा में जैसे ही ये खबर फैली कि खेत में मरे हुए जानवर का शव मिला है धीरे-धीरे हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। अफवाह और सच के बीच तनाव पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है।विवाद का रंग और रूप बिल्कुल वैसा ही जैसा दादरी के बिसहड़ा में देखा गया है। बस फर्क इतना है कि ये किसी के घर के घटना नहीं बल्कि एक खेत की घटना है। पुलिस ने बवाल को ठंडा करने के लिए जानवर के शव को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने ये भी अपील की है कि अफवाह पर ध्यान न दें।तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया है। गांव में पुलिस की 40 से 50 गाड़ियां हैं। माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है।कुछ शरारती तत्व अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर खास नजर रखी जा रही है, जिनके बारे में शक है कि वह माहौल को और बिगाड़ सकते हैं।

Leave a Reply