January 4, 2025
V2

बीसीआर न्यूज़/दिल्ली/राजस्थान: आपको बता दें कि, राजस्थान के जयपुर में सेल्फी लेते वक्त करीब एक दर्जन लोगों को खराब मौसम के चलते अचानक आकाशीय बिजली गिरने से धोना पड़ा अपनी जान से हाथ, करीब एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल।

आज के समय में ज्यादातर हर युवा के पास मोबाइल फोन होता है लोग खूब सेल्फी के दीवाने होते हैं लेकिन कभी-कभी सेल्फी लोगों की जान भी ले लेती है वही जयपुर में ऐसी ही घटना देखने को मिली जहां 11 लोग सेल्फी ले रहे थे और बिजली कड़कने से उनकी मौत हो गई बता दें कि यह हादसा जयपुर के आमेर किले के वॉच टावर के ऊपर हुआ जयपुर के उत्तर में उन 11 लोगों की मौत उस समय हुई जब वे सेल्फी ले रहे थे और जिस समय वह सेल्फी ले रहे थे उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से उन सभी की मौत हो गई.

आपको बता दें कि, जब यह दुर्घटना हुई तब करीब 27 लोग किले की मीनार और दीवार पर थे जब आकाशीय बिजली गिरी तो उनमें से कुछ ने कथित तौर पर नीचे छलांग लगा दी वहीं पुलिस के अनुसार मरने वाले में से ज्यादातर युवा थे पुलिस ने बताया 11 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हैं जिनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है संबंधित अधिकारियों को घायलों के इलाज के निर्देश दिए गए हैं वहीं राज्य के दूसरे हिस्से झालावाड़ में एक, बारां में एक और कोटा में 4 बच्चों की मौत हुई है कोटा में 8 बच्चे घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है.

बता दें कि धौलपुर में भी तीन बच्चों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में हुई इन हादसों पर दुख जताया है वही बता देगी रविवार को हुई भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से अलग अलग राज्य जगहों पर 42 लोगों की मौत हो गई है ऐसा माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 42 है 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुई है इसके अलावा 249 पशुओं की मौत भी हो गई है जबकि 20 पशु घायल है.

वही अकेले प्रयागराज में ही इस रविवार को 13 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है वही महिला मुख्यमंत्री ने मरने वालों के परिवार वालों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है वहीं भारत में हर साल बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो जाती है यह मत खासकर उत्तर भारतीय राज्य में होती है भारत में 1 साल में बिजली गिरने से 2000 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

वहीं अमेरिका ब्रिटेन जैसे देशों में पहले ही चेतावनी देने की व्यवस्था होती है ताकि लोग बिजली गिरने से बच सके वहां लोगों को समय से पहले यह बताया जाता है कि इन इलाकों में मौसम खराब हो सकता है या बिजली गिर सकती है लेकिन ऐसा भारत में नहीं है जिसकी वजह से भारत में सबसे ज्यादा मौतें होती है।।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर. न्यूज़)

Leave a Reply