December 26, 2024
Padarpan

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली)  : पदार्पण थिएटर एंड इवेंट ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गायक जोनी जी की पहली एल्बम “सजदा” की सफलता के बाद फिर एक  वही टीम पदार्पण और सम्रकृति इस बार आपको ले चलेगी पंजाब के गाँव और खेतो की तरफ जंहा फसलो की कटाई के उपलक्ष में मनाया जाता है खुशियों का पर्व वैशाखी जी हाँ “जोनी जी की नई एल्बम का नाम भी “वैशाखी’’ है अनूप थापा के गीत संगीत से सजी इस एल्बम का निर्देशन अनूप थापा और कैमरा, एडिट परमोद कुमार ने किया है साईं वीजन फिल्म्स ने इसका प्रोडक्शन किया है मुक्तधारा ऑडिटोरियम कनॉट प्लेस, दिल्ली, में “वैशाखी” गीत की लौन्चिंग में कंई, जानी मानी हस्तियाँ और मीडिया ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए,कंई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही पदार्पण नाट्य संस्था प्रस्तुत और अनूप थापा के लिखे और निर्देशित हास्य नाटक “हंसो हंसो जल्दी हंसो“ का मंचन भी किया गया, नाटक में हास्य के साथ ही महिलाओं खासकर पत्नीयो के त्याग को बखूबी दर्शाया गया है दर्शको ने तालियों के साथ नाटक के हर द्रश्य पे जमके ठहाके लगाए मगर एक नाटक सफल होता है उसके कलाकारों दुवारा पदार्पण के छात्र कलाकारो सुमित, सागर, रवि, अंजली, विशाल, किशोर, धर्मेन्दर, जीतू, नयन, रणजीत, शाहीद, प्रशांत और प्रीती ने अपने शानदार अभिनय से नाटक में चार चाँद लगा दिए, सुमित, किशोर, अंजली, सागर, शाहिद और प्रीती को उनके शानदार अभिनय के लिए समानित भी किया गया, पदार्पण के संस्थापक और अध्यक्ष दीपक भारद्वाज ने बताया की हम अपने संस्था के कलाकारों को न केवल एक बड़ा मंच प्रदान करते हैं अपितु उन्हें अच्छे अभिनय के लिए प्रोत्साहित भी करता है उन्होंने कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी टीम, जजों, मुख्य अथितियों, दर्शको और विशेष कर मीडिया कर्मियों का स्वागत करके समस्त मीडिया का हार्दिक धन्यवाद किया.

Leave a Reply