December 26, 2024
Anoop S

उत्तर प्रदेश: पशुपालन घोटाले में दो आईपीएस अफसर निलंबित, मचा हडकंप….

यूपी में 2 आईपीएस अफसर निलबिंत दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन निलंबित

सीएम ने दोनो अफसरों को निलंबित किया

दोनो डीजीआई स्तर के अधिकारी निलंबित

पशु पालन घोटाले में आया था दोनो का नाम

डीजीआई रूल्स मैन्युअल थे दिनेश चंद्र दुबे

डीआईजी पीएसी आगरा थे अरविंद सेन

24 अगस्त 2020
(अनूप शुक्ला, बीसीआर न्यूज़)

लखनऊ उत्तर प्रदेश।
बता दें कि, पशुधन विभाग में ठगी करने के मामले में योगी सरकार ने कड़ा निर्णय लेते हुए दो आईपीएस अफसरों को निलंबित कर दिया है। आईपीएस अफसरों दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे जिस पर कार्रवाई की गई है।
बता दें कि दोनों डीआईजी स्तर के अधिकारी हैं। दिनेश चंद्र डीआईजी रूल मैनुअल थे जबकि अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा के पद पर थे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला किया जा रहा है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अतिसंवेदनशील है। इन दोनों अफसरों पर कार्रवाई को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। प्रदेश में डेढ़ साल बाद विधानसभा के चुनाव भी हैं अत: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार विपक्ष को कोई मौका नहीं देना चाहती है।।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

 

Leave a Reply