December 27, 2024
Urdu

विनुविनीत त्यागी
बी.सी.आर.न्यूज़

लखनऊ: उत्तर प्रदेश। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां सुमैया राणा और उज्मा को लखनऊ पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। आरोप है कि ये दोनों बहनें आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी में थीं।

मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा और उज्मा दोनों मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास का घेराव, ताली और थाली पीटने के कार्यक्रम की योजना बनायी थी। महिला अपराध पर अंकुश न लगा पाने और कोरोना महामारी को रोक पाने में असमर्थ राज्य सरकार के​ खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी थी। राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते धारा 144 लगी हुई है। इसकी सूचना पर पुलिस ने दोनों बहनों समेत कई माहिलाओं को उनके घर पर ही नजर बंद कर दिया है। उनके घर के बाहर भारी तदाद में पुलिस फोर्स तैनात है। उल्लेखनीय है कि मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां को पहले भी एक विवाद की वजह से अगस्त माह में नजरबंद किया गया था।।

Leave a Reply