December 26, 2024
Rape-3

विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)

उत्तर प्रदेश: जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में दस रुपये का लालच देकर 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का किया गया प्रयास, दो सम्प्रदायों का मामला,आरोपी की तलाश जारी।।

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी -थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक ने दस रूपए का लालच देकर सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची ने युवक से छूटकर अपनी जान बचाई। पीडि़त की दादी ने थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
सभी से की अपनी जांच कराने की अपील थाना क्षेत्र निवासी वृद्ध महिला अपनी सात वर्षीय पौती को घर पर छोडकर गई थी। कुछ देर बाद बच्ची घर के निकट सरकारी नल पर पानी भरने के लिए गई, वही पर गांव निवासी युवक आया और बच्ची को दस रूपए का लालच देकर एक स्कूल में ले गया तथा कमरे में बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मगर बच्ची किसी प्रकार छूटकर भाग आई और बाहर आकर शोर मचा दिया तभी बच्ची की दादी भी आ गई और युवक को पकडने का प्रयास किया मगर युवक बच्ची की दादी से छूटकर भाग गया। बच्ची की दादी ने थाने में पहुँचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। मामला दो संप्रदाय से जुडा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।।

Leave a Reply