December 25, 2024
y2

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बाबा ने किए श्री रामजन्म भूमिअयोध्या में रामलला के दर्शन, भूमि-पूजन की तैयारी का लिया जायजा.

25 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज़ )

अयोध्या : उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को अयोध्या पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किया. दर्शन के बाद सीएम योगी राम मंदिर परिसर में भी जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे वो भी पूरे कार्यक्रम को अच्छे से देख पाएंगे. इसलिए मायूस होने की आवश्यक्ता नहीं है.

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में संतों से स्पष्ट कहा कि कोरोना महामारी के कारण अगर कोई भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए तो वे बुरा न मानें. कार्यक्रम के दौरान इसका प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा.हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना के बाद सीएम कारसेवकपुरम पहुंचे. यहां उन्होंने तराशे गए पत्थरों का जायजा लिया. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सीएम को सारी जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि मंदिर निर्माण में इन पत्थरों की क्या उपयोगिता रहेगी.

बता दें, 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन हो सकता है. इसमें प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि अभी उनके आने का कार्यक्रम तय नहीं है लेकिन उससे जुड़ी तैयारियों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए लोग ज्यादा न जुटें, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।।

Leave a Reply