उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में आई कोरोना के 280 सैंपल की रिपोर्ट, जानिए क्या रहा रिजल्ट.
25 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज़ )
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 280 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 157 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 280 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें एक कोरोना मरीज शहर के मौहल्ला मोती महल, 2 लद्दावाला जबकि एक जानसठ क्षेत्र के गांव खुजेडा से सामने आया है। जनपद में आज कोरोना के 7 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह ठीक हो गए है, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 157 हो गई है। जनपद में अब तक तक कोरोना के कुल 479 मरीज ठीक हो चुके हैं।।