बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): मंगलवार रात 12 बजे से 500 व 1000 रुपए के बैंक नोटों की कानूनी मान्यता खत्म होने के बाद देशभर में खुल्ले पैसों की किल्लत हो गई है। इस वजह से कई जगह आम लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स को लेकर आ रही है। यहां बड़े नोट स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं और खुल्ले पैसे भी लोगों के पास नहीं हैं। इस वजह से कई टोल नाकों पर लंबा जाम लग गया है।
इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने घोषणा की है कि अब देशभर में 11 नवंबर तक सभी नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पूरी तरह मुफ्त रहेंगे। इसका मतलब है कि 11 नवंबर रात 12 बजे तक आपको कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।
इससे पहले सरकार ने देशभर में टोल प्लाजा को 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक पुराना 500 और 1,000 का नोट स्वीकार करने का निर्देश दिया था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन राघव चंद्रा को राज्यों से सभी टोल प्लाजा पर खराब होती स्थिति की सूचना मिली थी। देशभर में 365 टोल प्लाजाओं को फ्री कर दिया गया है।