December 26, 2024
Ateek

विनुविनीत त्यागी
बीसीआर न्यूज़

  1. यूपी पुलिस सख्त अपराधी पस्त: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद की कुल 37 अचल सम्पत्तियों में से सात सम्प्पतियाँ हुई कुर्क, 25 करोड़ से ज़्यादा की है अतीक की अवैध सम्पत्ति

लखनऊ उत्तर प्रदेश।
बता दें कि, पूर्व सांसद और कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद हैं। उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ समेत कई करीबी जेल में हैं।।
आपको अवगत करा दें कि, अभी बीते कुछ दिनों पहले कानपुर के माफिया डॉन विकास दुबे व उसके गैंग के गुर्गो के साथ हुई पुलिसमुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जिसके कुछ दिन बाद दुर्दांत विकास दुबे भी मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद कानपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते वक्त पुलिस हिरासत से भागने की फिराक में विकास दुबे भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।
जिसके चलते यूपी पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए, अब दुर्दांत माफिया सरगना और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की भी 25 करोड़ रूपये कीमत की पांच संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क कर लिया। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि प्रयागराज के कैंट क्षेत्र में गैंगस्टर के मुकदमे को लेकर पुलिस ने बुधवार शाम आपराधिक वारदातों से अर्जित की गयी संपत्ति को सील कर दिया। अतीक के दो मकान खुल्दाबाद क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में है जिसकी कीमत ढाई करोड़ रूपये है। इसके अलावा धूमनगंज के सभासद नगर और कालिंदीपुरम स्थित ढाई करोड़ रूपये के दो मकान,सिविल लाइन एमजी मार्ग स्थित 20 करोड़ रूपये के एक मकान को पुलिस ने सील कर दिया।
उन्होने बताया कि अतीक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर 13 अगस्त को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अवैध रूप से अर्जित की गईं कुल सात सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था।
पूर्व सांसद की सात चिन्हित सम्पत्तियों की कुर्की हुई है। यह कुर्की की कार्यवाई शासनादेश की मंशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही है। धूमनगंज थाने की पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय अजीत सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज , प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस भारी पुलिस बल के साथ राजरूपपुर स्थित फ्लैट और मकान पर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह सिविल लाइंस में महात्मा गांधी मार्ग स्थित बिल्डिंग एवं दुकान में कुर्की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खुल्दाबाद के चकिया में स्थित मकान और कर्बला स्थित कार्यालय समेत सात अचल सम्पत्तियां शामिल है।
तेरह दिन पूर्व जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसकी रिपोर्ट 28 अगस्त तक देना था। मंगलवार को नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने पुलिस के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुख्यात माफिया अतीक की कुल 37 अंचल सम्पत्तियां चिन्हित की गई, जिसमें कई मकान, खाली प्लॉट एवं खेत भी है। पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अतीक अहमद की सम्पत्तियों की आज कुर्की की कार्यवाई की गयी है। यह कार्रवाई जिला अधिकारी के निर्देश पर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद और माफिया अतीक गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद हैं। उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ समेत कई करीबी जेल में हैं।।

Leave a Reply