December 26, 2024
V

उत्तर प्रदेश: मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने ज़िले में तीन बड़े माफियाओं के ख़िलाफ़ की मुहिम तेज, एसएसपी अभिषेक यादव ने सुशील मूँछ, संजीव जीवा और मीनू त्यागी पर कसा शिकंजा.

सुशील मूँछ गैंग पर और कसा पुलिस का शिकंजा, दो और की खोली हिस्ट्रीशीट.

12 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
(ब्यूरोचीफ बी.सी.आर.न्यूज़)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश।

बता दें कि, कानपुर हत्याकांड के बाद सक्रिय हुई मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने ज़िले में तीन बड़े माफियाओं के ख़िलाफ़ मुहिम तेज़ कर दी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने सुशील मूँछ, संजीव जीवा और मीनू त्यागी के ख़िलाफ़ लोगों से गुप्त सूचना देने को कहा था। इसके बाद अभी तक पुलिस सुशील मूँछ के बेटे और मीनू त्यागी के दो बेटों समेत इन दोनो गैंग से जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ हिस्ट्रीशीट खोलने में लग गयी है।

पुलिस ने सुशील मूंछ गैंग के दो लोगों की आज भी हिस्ट्रीशीट खोली है। एसएसपी अभिषेक यादव ना बताया कि आज भी थाना मन्सूरपुर में ईनाम पुत्र राशिद उर्फ रशीद– गैंग (IS-199-सुशील मूंछ गैंग) और संजय पुत्र रामपाल– गैंग (IS-199- सुशील मूंछ गैंग) की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।।

Leave a Reply