September 23, 2024

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3586 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3432606774" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

किसी भी हालत में इस्लामिक बैंक को भारत में नहीं खुलने देंगे : विश्व हिंदू परिषद

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): गुजरात में प्रस्तावित सऊदी अरब के पहले इस्लामिक बैंक को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बैंक को भारत के किसी भी हिस्से में न खुलने देने की खुली चेतावनी दी है। संगठन के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने इसे संविधान विरोधी और आतंकवाद समर्थित बताया। दिल्ली से सहारनपुर होते हुए रोहतक जाते हुए सुरेन्द्र जैन कुछ देर के लिए शहर में अपने एक परिचित के यहां रुके थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जेद्दाह (सउदी अरब) के इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक की शाखा गुजरात में खुलने को लेकर भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया हो, पर वह किसी भी हालत में इस बैंक को भारत में नहीं खुलने देंगे। उन्होंने कहा कि विश्व में जहां भी इस्लामिक बैंक हैं, वहां उनका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवादी संगठनों से संबंध है। पहले यह बैंक केरल में खुलने वाला था, नहीं खुला। अब गुजरात में भी वह नही खुलने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से भी अपील की गई है कि वह इस मुद्दे पर बहस कराएं।

Leave a Reply