January 4, 2025
Tumhare Pyar Ki Kasam

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 472 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6155681579" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

तुम्हारे प्यार की कसम की दो दिवसीय शूटिंग पूर्ण

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई); इनफिनिटी इंटरनेशनल फिल्म्स एवं ए के फिल्म प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तुम्हारे प्यार की कसम की दो दिन की शूटिंग पूरी की गई है. इस फिल्म की पहले दिन की शूटिंग मुंबई के मढ़ आई लैंड के सुतार वाड़ी बंगलो में की गयी है और दूसरे दिन मुंबई के गोरेगाँव स्थित फ्यूचर स्टूडियो में की गई है. फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राज चोपड़ा, निर्माता अशरफ अली, फारिया शाद हैं. सह निर्माता राजकुमार विश्वकर्मा, कविता अशरफ, दिनेश चोपड़ा हैं तथा कार्यकारी निर्माता फारुख अशरफ हैं. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई सुपर हिट फिल्म दे चुके कुशल निर्देशक शाद कुमार, फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा हैं. सिनेमाटोग्राफर गौरांग शाह, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार छोटेबाबा व पॉल कानपुरी ने. मारधाड़ शाहबुद्दीन, संकलन गोविन्द दूबे, साऊंड सलीम खान का है. प्रोडक्शन डिज़ाइनर मंगलेश गुप्ता हैं. मुख्य कलाकार कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, निशा दूबे, अमरीश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, पायल पाण्डेय, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, अभिलाषा प्रसाद, सी पी भट्ट, करन पाण्डेय,अमित शुक्ला, मेहनाज़ श्रॉफ, के के गोस्वामी, उमाकान्त, रोशन सिंह और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं. बाल कलाकार फारिया शाद और आदित्य जैसवाल.

Leave a Reply