December 26, 2024
Tu-Mera-Hero

बीसीआर न्यूज़ (रामचन्द्र यादव /मुंबई) : डीजे मूवी इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बनी दीपक जैन प्रस्तुत व अपने फर्स्ट लुक से ही चर्चा में आयी फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ का तीसरे दिन का भी चारो शो हाउसफुल रहा. तीन दिन में पूरे बारह शो हाउसफुल रहने के बाद फिल्म की नायिका रितिका ने बताया कि मेरा हीरो बहुत ही दमदार और दर्शनीय फिल्म है, यह दर्शकों के द्वारा मिल रहे प्यार से साबित हो गया है. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब किसी भोजपुरी फिल्म का लगातार सभी शो हाउसफुल रहा हो और वो भी मुम्बई में. विदित हो कि शुक्रवार 27 मार्च से मुम्बई के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म तूमेरा हीरो को अपने पहले ही शो से बम्पर ओपनिंग मिली है, और दर्शकों का झुकाव फिल्म के प्रति इस कदर है कि फिल्म का लगातार सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म का प्रदर्शन जिस भी सिनेमाघर में हुआ है वहां पर सिनेमाप्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और रितिका की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के गानों को भी  दर्शकों ने सहर्ष पसंद किया है और स्वीकारा है.
फिल्म के निर्माता दीपक जैन हैं. फिल्म के कथाकार व निर्देशक रमाशंकर हैं. पटकथा रमाशंकर व अरविन्द तिवारी  ने लिखा है तथा संवाद अरविन्द तिवारी का है.  गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, आजाद सिंह, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है घुंघरू ने. छायांकन जगविन्दर सिंह हुंदल, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी व अन्थोनी, कला भास्कर तिवारी और मारधाड़ हीरालाल यादव का है. मुख्य कलाकार – खेसारी लाल यादव, रितिका, समर्थ चतुर्वेदी, नीरज पाण्डेय, संजय वर्मा, वैभव राय, प्रिया सिंह, वाहिद हाशमी, माया यादव, जे पी सिंह, श्रद्धा नवल, प्रिया पाण्डेय, इमरान खान, सुनीता सिंह, हिमताज अली, हीरा लाल यादव, उमेश सिंह और संजय पाण्डेय हैं. आईटम गीत पर नृत्य किया है रानू पाण्डेय ने. फिल्म का प्रचार प्रसार अपना न्यूज वर्ल्ड के जरिये किया जा रहा है जिसके संस्थापक व व्यवस्थापक रामचन्द्र यादव हैं.

Leave a Reply