January 1, 2025
v4

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: आपको अवगत करा दें कि, भारत मे जैसे रोजाना आयेदिन देश के किसी ना किसी हिस्से से लव-जिहाद व जिहादियों द्वारा जबरन धर्मपरिवर्तन कराने के मामले सामने आते रहते हैं, अब इसे देश मे हिंदुत्ववादी सरकार से ख़ौफ़ छटपाटाये कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों का दुसाहस कहें, या देश मे हिन्दूवादी सरकार को विपक्षी पार्टियों व कट्टर इस्लामिक जिहादियों द्वारा रचा जा रहा एक घिनोना हिन्दुत्व विरोधी षड्यंत्र,जिसके जरियो सरकार की कार्यशैली पर आरोप लगा गलत साबित कर झुकाकर गिराने की एक नाकामियाब कौशिश की जा रही हैं.अगर देखा जाए तो आजादी से भी पहले से ही अवर कोई भी हिन्दुत्व के पक्ष आवाज उठाता था तो उसकी आवाज को तुरन्त दबाकर गयाब कर दिया जाता था या किसी ना किसी गम्भीर केस में जबरन जेल में डाल दिया जाता था, और इन सबके पीछे शुरू से ही हिन्दुत्व विरोधी कांग्रेस पार्टी अपने षड्यंत्रों के तहत हिंदुस्तान में ही हिन्दुत्व को दबाती आई हैं, व इस देश मे आज़ादी के बाद से जबरन बनाये गए अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को अपने वोट बैंक के लिए शुरू से ही एक तरफ बढ़ावा देती आई हैं।

अभी हालही में ऐसा ही एक नाबालिक लड़की के साथ जबरन धरमपरिवर्तन का मामला उत्तर प्रदेश में देखने मे सामने आया,जहाँ पीलीभीत के बीसलपुर थाना इलाके में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन की कोशिश का मामला सामने आया है.
मंदिर से लौट रही नाबालिग का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, आरोपी फरार।

थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव गुलैंदा गौटियां निवासी नाबालिग लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही पांच लोग किशोरी का अपहरण कर उसे धर्म परिवर्तन कराने के लिए ले गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये घटना 14 जुलाई की दोपहर की बताई जा रही है. गुलैंदा निवासी 12 वर्षीय नाबालिग गांव के ही शिव मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर घर लौट रही थी. उसी बीच गांव के ही छोटा उर्फ मुन्ना, अनीस, नासिर, नजीर अहमद, मोहम्मद शरीफ ने लड़की का अपहरण कर लिया और उसे धर्म परिवर्तन और शादी करवाने के लिए ले गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपियों पर धर्म परिवर्तन की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

पीड़िता के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी गांव के ही मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी. उसी दौरान गांव के ही पांच लोगों ने उसका अपहरण कर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए ले गए थे. पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर.न्यूज़)

Leave a Reply