January 12, 2025
pp

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2493 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4871367176" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन चालकों हेतु सेमीनार आयोजित

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (संजीव कुमार/पंजाब): ट्रैफिक ऐजुकेशन सैल द्वारा दीनानगर के ट्रैफिक इन्चार्ज एस.आई प्रगटजीत सिंह की अध्यक्षता में बस स्टैंड के बाहर चार पहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट की महत्वता विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें एच.सी संजीव कुमार, एच.सी भगवान दास, एच.सी सुरजीत सिंह, एच.सी कुलदीप सिंह आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।

सेमीनार को सम्बोधित करते हुए एस.आई प्रगटजीत सिंह ने चार पहिया वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय सीट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट के लगे होने से व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। अन्य भी कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर ट्रैफिक ऐजुकेशन सैल द्वारा जी.टी.रोड़ से गुजर रहीं गाडिय़ों को रोक कर सभी की सीट बेल्ट लगावाईं गई। इस अवसर पर प्रकाश चंद, देव राज, मलकीयत सिंह, बलकार सिंह आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply