January 6, 2025
Toyota Kirloskar Motor leads the crusade for a safer and cleaner India t...

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज नई दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ‘‘टोयोटा कारवां‘‘ का आयोजन कर सुरक्षा एवं पर्यावरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। स्थायी भविष्य का निर्माण करने के उद्देश्य के साथ, टीकेएम ने सरकार एवं उद्योग विशेषज्ञों के प्रतिष्ठित ओपिनियन लीडर्स के अलावा टोयोटा मोटर काॅर्पोरेशन जापान, टोयोटा मोटर एशिया पेसिफिक, सिंगापुर के इंजीनियरिंग विशेषज्ञों और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरीय प्रबंधन के लिए एक आम मंच की व्यवस्था की। इस मंच पर सभी अतिथिगणों ने कई संवादपरक सत्रों के माध्यम से सुरक्षित एवं पर्यावरण हितैषी तकनीक के बारे में जागरुकता फैलाई और ज्ञान का आदान-प्रदान किया।

टोयोटा सर्वोत्तम तकनीक एवं प्रणालियों का उपयोग कर सुरक्षित एवं पर्यावरण रूप से सतत् भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। कंपनी वाहन के समूचे जीवनचक्र के सभी चरणों में पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव के साथ सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव की पेशकश करती है। हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी में सबसे आगे, टोयोटा ने इस समारोह में मोटरिंग में अपनी स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड उत्कृष्टता ‘‘आॅल न्यू प्रियस‘‘ का प्रदर्शन किया। इसने इनोवेटिव एवं फ्यूचरस्टिक मोटरिंग में एक नये अध्याय का सूत्रपात् किया है। कंपनी दुनिया भर में सबसे अधिक बिकने वाले वैकल्पिक-ईंधन वाहन के रूप में अपने ग्राहकों की प्रशंसा का निरंतर आनंद उठा रही है।

इस सेमिनार में ‘‘तकनीक एवं शिक्षा के साथ सुरक्षा के प्रति वचनबद्धता‘ और ‘पर्यावरण हितैषी तकनीकों के माध्यम से स्वच्छ एवं स्थायी भविष्य का निर्माण करना‘ जैसे व्यापक विषयों पर जानकारीपूर्ण सत्रों का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के वरीय अधिकारियों की बहुमूल्य उपस्थिति एवं सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर श्री गिरीश शंकर, सचिव-भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अंशु प्रकाश, अतिरिक्त सचिव- भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, श्री सैयद मुसाव्विर अली, विशेष सचिव-पर्यावरण विभाग, दिल्ली सरकार मौजूद थे। इसके अतिरिक्त, टोयोटो किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। श्री अकिता ताचिबाना, प्रबंध निदेशक- टोयोटो किर्लोस्कर मोटर, श्री शेखर विश्वनाथन, वाइस चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक – टोयोटो किर्लोस्कर मोटर, श्री एन राजा, डायरेक्टर एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- टोयोटो किर्लोस्कर मोटर और श्री राजू बी केतकाले, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- टोयोटो किर्लोस्कर मोटर ने शिरकत की।

इस अवसर पर मौजूद श्री गिरीश शंकर, सचिव- भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा, ‘‘टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने के लिए हम इसकी प्रशंसा करते हैं। इसका उद्देश्य सुरक्षित एवं पर्यावरण हितैषी तकनीक को अपनाने के महत्व के बारे में जागरुकता एवं शिक्षा का प्रसार करना है। इस मंच से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न चुनौतियों और स्थायीपूर्ण वातावरण हासिल करने की जरूरत पर ज्ञान का आदान-प्रदान करने और हमारी समझ को बढ़ाने में मदद मिली है।

भारत में टोयोटा द्वारा शुरू की गई अपनी तरह की अनूठी पहल पर अपने विचार साझा करते हुये श्री अकितो ताचिबाना, प्रबंध निदेशक, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, ‘‘टोयोटा का मानना है कि हम सिर्फ विश्वस्तरीय कारें बनाने के अलावा ज्यादा बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हम यहां अपनी तकनीक एवं नवाचार का उपयोग कर समाज के बड़े मुद्दों का समाधान करने के लिए मौजूद हैं। हमारा उद्देश्य अगली पीढ़ी के लिए सतत् पृथ्वी का निर्माण करने की दिशा में नवीनतम तकनीकों की पेशकश करना है। टोयोटा ने हमारे बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ एवं हरित संसार के सृजन की जिम्मेदारी ली है।‘‘

ऊर्जा का संकट और बढ़ता प्रदूषण मौजूदा दौर में दुनिया द्वारा झेली जा रही कुछ सबसे गंभीर समस्यायें हैं। टोयोटा ने इन चुनौतियों से निपट कर मोबिलिटी के भविष्य को बढ़ावा देने का लक्ष्य तय किया है। ईंधन दक्ष वाहन से लेकर महत्वपूर्ण सुरक्षा तकनीकों को विकसित करने तक, हमारा फोकस अपनी अगली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ एवं हरित स्थायित्वपूर्ण पर्यावरण को छोड़कर जाने पर है।

‘टोयोटा कारवां‘ के माध्यम से, हमारा उद्देश्य ‘‘सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित कारें‘ बनाकर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना और जागरुकता फैलाना है। हमारा मानना है कि सड़क सुरक्षा देश के स्थायी सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। हमारे विभिन्न सुरक्षा जागरुकता अभियानों के माध्यम से, हम प्रत्येक नागरिक से मौजूदा धारणा को बदलकर सेफ्टी ब्रांड ऐम्बेसेडर बनने का अनुरोध करते हैं।

उन्होंने आगे बताया, ‘‘हम सभी अतिथियों के सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी की सराहना करना चाहेंगे जिन्होंने सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण-हितैषी तकनीक की अत्यंत जरूरत वाला संदेश फैलाने के इस अभियान में हमारा साथ दिया।‘‘

बेहतर भविष्य की राह को प्रशस्त करने वाली इको-कार्स के निर्माता के रूप में, टोयोटा 2013 में कैमरी हाइब्रिड लाॅन्च करने में अग्रणी था। टोयाटा की स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड तकनीक का उद्देश्य न सिर्फ इंसान, प्रकृति एवं मशीन के बीच समरसता का निर्माण करना है बल्कि स्वयं को इको-मोबिलिटी वल्र्ड के भविष्य के तौर पर स्थापित करना है। कैमरी हाइब्रिड एक स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड है और यह एकमात्र हाइब्रिड है जिसे कर्नाटक में बैंगलोर के पास बिदादी में स्थित टोयोटा किर्लोस्टकर मोटर के दूसरे संयंत्र में स्थानीय रूप से बनाया गया है। टोयोटा ने वैश्विक स्तर पर 9 मिलियन हाइब्रिड्स की बिक्री की है। कंपनी द्वारा वर्तमान में 90 से अधिक वैश्विक बाजारों में 33 हाइब्रिड माॅडलों को बेचा जा रहा है।

इस कार्यक्रम में श्री शेखर विश्वनाथन, वाइस चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, ‘‘टोयोटा कारवां के साथ हमें सभी हितधारकों को स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी को मोबिलिटी के भविष्य के तौर पर अपनाने के महत्व के बारे में शिक्षित एवं सूचित करने की उम्मीद है। इससे कार्बन फुटप्रिंट में कमी आयेगी और जीवाश्म ईंधनों का इस्तेमाल भी घटेगा। टोयोटा में हम निरंतर ऐसे रास्तों की तलाश में रहते हैं जो वाहन के समूचे जीवनचक्र के सभी चरणों में पर्यावरण पर कम से कम प्रभाव डालें। इसमें हमारे संयंत्र में विनिर्माण प्रक्रियायें भी शामिल हैं। टोयोटा ने 2050 तक ब्व्₂ उत्सर्जन जीरो तक घटाने का फैसला किया है।‘‘

इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री एन राजा, डायरेक्टर एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, ‘‘सुरक्षा टोयोटा के लिए हमेशा सबसे अधिक महत्व का विषय रहा है। फिर चाहे सुरक्षित कारों का उत्पादन करना हो या सड़क उपयोक्ताओं की सुरक्षा की बात हो। टोयोटा जागरुकता फैलाने में हमेशा आगे रहा है। हम भारत में पहले ब्रांड थे जिसने सभी माॅडलों एवं सभी ग्रेड्स में ड्युअल फ्रंट एसआरएस एयरबैग्स को मानक के तौर पर पेश किया। इसे इस बात से भी और पुष्ट किया जा सकता है कि टोयोटा इटियोस को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार्स दिये गये हैं। प्लैटिनम इटियोस के लाॅन्च के साथ, हम अपनी सुरक्षा प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रहे हैं। सभी ग्रेड्स में हमारे सभी माॅडलों में इलेक्ट्राॅनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटी-लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया गया है जोकि उद्योग में प्रथम है।‘‘

उन्होंने आगे विस्तारपूर्वक बताया, ‘‘टोयोटा कैमरी हाइब्रिड स्थानीय रूप से बनाया गया पहला मजबूत हाइब्रिड वाहन है। पेट्रोल वैरिएंट में समान आकार की कारों से तुलना करें तो इसकी ईंधन दक्षता 48 प्रतिशत अधिक है और यह 25 प्रतिशत कम ब्व्2 का उत्सर्जन करती है। हालांकि, मजबूत हाइब्रिड तकनीक अभी भारत में शुरूआत चरण में है, कैमरी हाइब्रिड को हमारे ग्राहकों के साथ ही बाजार से जबर्दस्त प्रतिसाद मिला है। कैमरी हाइब्रिड की कामयाबी मजबूत हाइब्रिड जैसे वैकल्पित ईंधन तकनीक को स्वीकार करने में बाजार की इच्छा को दर्शाती है। इस तकनीक से न सिर्फ पर्यावरण को लाभ मिलता है बल्कि यह ईंधन की भी बचत करती है।‘

‘‘टोयोटा कारवां‘‘ सुरक्षित एवं पर्यावरण-हितैषी तकनीक अपनाने की जरूरत पर समाज को जागरुक एवं शिक्षित करने के लिए देश में अपने अभियान को जारी रखेगा। अगले ‘टोयोटा कारवां‘ इवेंट का आयोजन 26 नवंबर 2016 को जयपुर में किया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply