January 10, 2025
Muslim Culture

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): इस्लाम दुनिया के सबसे बड़े धर्मों में से एक है. धरती पर कई देश हैं जो पूर्णतया इस्लामिक नियम कानूनों पर चलते हैं लेकिन हर देश के अपने नियम हैं और अपने रिवाज हैं. इस्लाम में सेक्स जैसी साधारण चीज पर चर्चा को टैबू माना जाता रहा है. हालांकि इसका अर्थ ये नहीं है कि, इस्लाम में सेक्स को लेकर कोई गलत नजरिया है बल्कि सेक्स के मामले में इस्लाम अन्य सभ्यताओं की तरह हमेशा से बेहद उदार रहा है.
हम आज आपको बताने जा रहे हैं इस्लाम के कुछ ऐसे ही सेक्स रिवाजों के बारे में जिनके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो :

निकाह मुताह

निकाह मुताह इस्लाम में उस प्रथा को कहा जाता है जिसमें मात्र कुछ दिनों के लिए शादी की जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, ये कुछ मिनट से लेकर कुछ घंटो के लिए भी हो सकती है.
इस प्रकार की शादी के लिए लड़के के द्वारा लड़की को समझौते के अनुसार तय की गयी रकम चुकानी पड़ती है. जिसे मेहर कहा जाता है. ईरान जैसे शिया देशों में ये प्रथा खूब प्रचलित है.

भारत में निकाह मुताह

पिछले दिनों भारत में यह प्रथा तब चर्चा में आयी थी जब हैदराबाद में ऐसे मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गयी थी. हैदराबाद में बड़े पैमाने पर अरब देशों के वे शेख आना शुरू हो गये थे जो स्थानीय लड़कियों से कुछ दिनों के लिए निकाह रचाते और मौज मस्ती के बाद अपने वतन लौट जाते.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस प्रथा के लिए घर के मालिकों की भी सहमति होती थी जो पैसे के लिए अरबियों को अपनी बेटी सौंप देते थे.
हालांकि कुछ दिनों तक ये मामला दबा रहा लेकिन जब बाहर आया तो काफी बवाल मचा. बड़े पैमाने पर लोगों ने इस प्रथा के खिलाफ अपना विरोध जताया.
निकाह मुताह भी तीन तलाक एवं हलाला की तरह ही इस्लाम की बेहद पुरानी एवं एतिहासिक प्रथा है जो सदियों से अनवरत चली आ रही है.

इस तरह हुआ इस प्रथा का जन्म

दरअसल इस प्रथा का जन्म तब हुआ जब इस्लामिक लड़ाके दूर-दूर तक लूटमार एवं लड़ाइयाँ करने जाते थे और वे अपनी सेक्स जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थानीय औरतों से कुछ दिनों के लिए निकाह कर लिया करते थे.
इसी प्रथा को इस्लाम में निकाह मुताह (Nikah Mutah) का नाम दिया गया. ईरान में ये प्रथा काफी लोकप्रिय है जहाँ युवा सेक्स का मजा लेने के लिए बड़े पैमाने पर ऐसी शार्ट टर्म शादियाँ करते हैं.

ब्रिटिश महिला ने इस प्रथा को ला दिया था चर्चा में

पिछले दिनों जेनिफर क्लिनेक (Jenifer Clinec) नामक एक ब्रिटिश महिला ने अपनी ईरान में हुयी शार्ट टर्म शादी के बारे में बताकर इस प्रथा को दुनिया में काफी चर्चित बना दिया था.
जेनिफर ईरान के खूबसूरत शहर यज्द में पर्सियन कुकिंग सीखने गयी थीं जहां उन्होंने एक ईरानी युवक से कुछ दिनों के लिए शादी की थी लेकिन उन्हें उस युवक से प्यार हो गया था.

Leave a Reply