January 4, 2025
vv-1

बीसीआर न्यूज़/दिल्ली/यूपी: आपको बता दें कि, देश के कोने कोने से हमारे स्पेशल टास्क फोर्स के जवान और पुलिस आतंकवादियों को गिरफ्तार कर रही है. जहाँ आज लखनऊ से दो आतंकी गिरफ्तार किये गए बम और हथियार समेत। वहीँ अब कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया हैं, तीनों की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है।

आतंकियों के नाम नजीउर रहमान, शेख साबिर व रबीउल उर्फ रिजाउल है. कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोआ के गोपालपुर इलाके में जमात- उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के हथियार कारखाने का पर्दाफाश हुआ है। उत्तर 24 परगना जिला पुलिस और राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर वहां से बड़ी तादाद में हथियार जब्त किए हैं।

गिरफ्तार लोगों के नाम बासुदेव सरदार, शमशुर और आशाबुर हैं।वे मिनाखां और नैजाट इलाके के रहने वाले हैं। गिरफ्तार सभी जेएमबी के स्लीपर सेल के सदस्य बताए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने कोलकाता से सटे हरिदेवपुर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाने के बाद रविवार तड़के तीनों को दबोच लिया। जेएमबी आतंकियों का अलकायदा से लेकर इस्लामिक स्टेट आफ इराक ने सीरिया से भी संबंध होने के कई प्रमाण मिले थे। स्पेशल टास्क फोर्स ने जानकारी ये तीनों जेएमबी के नए माड्यूल से जुड़े हो सकते हैं और ये स्लीपर सेल के सदस्य हैं।

पुलिस यह पता लगाने में लगी हुई है कि आतंकी कोलकाता क्यों आए और यहां कैसे पहुंचे और इन लोगों को यहां कौन मदद कर रहा है और कितने लोग महानगर में जेएमबी स्लीपर सेल के रूप में सक्रिय हैं। इससे पहले फरवरी 2019 में भी कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स ने मुर्शिदाबाद पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी में जेएमबी के दो आतंक‍ियों को गिरफ्तार क‍िया था। पकड़े गए आतंकी अपने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमले की योजना बना रहे थे।

इसके लिए वे तेजाब बम बना रहे थे। इनके पास से बम बनाने का सामान बरामद किया गया था। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि वर्ष 2014 में बर्द्धमान जिले के खागड़ागढ़ में एक घर में आइईडी धमाके के बाद जेएबमी के एक बड़े माड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था, जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी बंगाल, असम, झारखंड समेत कई और राज्यों से जेएमबी से जुड़े दो दर्जन से अधिक आतंकियोंं की गिरफ्तार किया था।।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर. न्यूज़)

Leave a Reply