December 27, 2024
Sonia Gandhi
जो कांग्रेसी कलतक थे खुलकर राममंदिर निर्माण के विरोध में आज अचानक गांधी परिवार का ये राम मन्दिर पर मोह ढोंग क्यों.
सोनिया गांधी ने राममंदिर निर्माण का स्वागत कर कहा- देशवासियों को काफी लम्बे समय से था इसका इंतजार.

05 अगस्त 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज )

राजधानी: दिल्ली।
अब अचानक प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था को लेकर कांग्रेसी नेताओं का ये राम मंदिर निर्माण पर मोह क्यों उमड़ने लगा।
बता दें कि, अभी बीते दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रामलला में श्रद्धा भाव जताने के बाद अब पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर खुशी जताई है।

वहीं सोनिया गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करती हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी।” उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, जो सिर्फ भारत में ही संभव है।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम इससे पहले प्रियंका गांधी ने मंगलवार को भूमि पूजन कार्यक्रम पर बयान जारी कर उम्मीद जताई थी कि राममंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बनेगा। उन्होंने कहा था कि वर्तमान में जरूरत है कि भगवान राम और माता सीता का संदेश जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु सब राम नाम का सार है। राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं।।

Leave a Reply