January 7, 2025
amit-shah_new1

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज लखनऊ में यूपी के मन की बात में कहा कि भारत को दुनिया की प्रथम पंक्ति का देश बनाना है। हम ऐसा भारत बनाना चाहते हैं,जिसकी सेना सबसे आधुनिक और ताकतवर हो। जिन लोगों के पास आज काला धन है, वही सबसे ज्यादा हाय-तौबा मचा रहे हैं। जिन लोगों ने सरकार की बात नहीं मानी और काला धन घोषित नहीं किया, अब उनकी हालत खराब हो गई है। सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे युवा यूपी के हैं, लेकिन जितना विकास यहां होना चाहिए नहीं हुआ है। देश की आकांक्षा के प्रतीक बने है। जिस विकास में गरीबों को समावेशित नहीं किया जा सके, उस विकास का कोई मतलब नहीं है। यूपी में यही स्थिति है। हमारी सरकार ‘रिफॉर्म’ में नहीं ‘ट्रांसफॉर्म’ में विश्वास करती है। हमारे लोकतंत्र की जड़े मजबूत हैं, देश कैसा हो ये आप को तय करना है, पूरा लोकतंत्र जातिवाद से ग्रसित हैं।

ज्यादातर पार्टियां परिवार की पार्टियां हो गई हैं। उनमें बेटा पैदा होते ही नेता तय हो जाता है। जातिवाद और परिवारवाद ने राजनीति में परफॉर्मेंस और जवाबदेही को कम किया है। मैं मानता हूँ जब तक यूपी में विकास नहीं होगा देश का विकास नहीं हो सकता। शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी आधारभूत जरूरतों को जमीन तक पहुंचाने का काम राज्य सरकार का होता है। हम एक ऐसा भारत बनाना चाहते है, जहाँ हर गाँव में 24 घंटे बिजली हो। देश में जितने भी परिवर्तन हुए हैं देश के युवाओं ने किए है। गुजरात से जब मैं यहां आया तो मुझे पता चला कि मैंने गरीबी देखी ही नहीं थी। यूपी के कई जिलों में देखा कि गरीबी क्या होती है।

यूपी में जातिवाद खत्म हो चुका है।इसका सुबूत 2014 के लोकसभा चुनाव में मिल चुके हैं।अब विधानसभा में दोहराना है। एक बार फिर यूपी ऐसे लोगों को जवाब देगा। देश में कोई नहीं कह सकता कि भाजपा जातिवादी पार्टी है। युवाओं के साथ ‘यूपी के मन की बात’ कर रहे है। जिंदगीभर नौकरी करने से बेहतर पांच साल स्टार्टअप में लगाना फायदेमंद है। लेकिन, नौकरियों को भी बढ़ाना होगा। परिवर्तन शुरू हो चुका है, इसकी सुगबुगाहट पूरे देश में दिखाई दे रहा है

न सिर्फ काला धन पर इस कदम से अंकुश लगाया जाएगा, बल्कि आने वाले वक्त में और कड़े कानून भी लागू किए जाएंगे। लोगों को जो तकलीफ हो रही है, उससे हम वाकिफ हैं और इसे बेहद संवेदना से देख रहे हैं। कुछ दिन में व्यवस्था पूरी तरह सही हो जाएगी।मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में किसी भी गांव का हाल पता कर लीजिए, वहां लाइट की यूपी जैसी दुर्दशा नहीं है। कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता, जिसके बजट में 10 सालों में बढोत्तरी ही न हो। एक बार भाजपा की सरकार लाइए और देखिए कि अगले चुनाव से पहले यूपी की तस्वीर बदल जाएगी। एक बार यूपी की जनता जातिवाद से ऊपर उठ जाए और परिवारवाद से ऊपर उठ जाए तो स्थिति खुदबखुद सुधर जाएगी

Leave a Reply